रंगदारी वसूलने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

रंगदारी वसूलने वाले दो बदमाश गिरफ्तार



पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जेल भेजा


 


चौमू। गैंग बनाकर होटलों, ढाबों, पेट्रोल पम्प मालिकों और स्थानीय दुकानदारों को डरा-धमकाकर हफ्तावसूली व रंगदारी करने वाले दो बदमाशों को गोविंदगढ़ पुलिस थाना की पुलिस ने चौमू कोर्ट के बाहर घूमते हुए गिरफ्तार कर लिया। इनके एक साथी अणतपुरा निवासी विक्रम उर्फ विक्की यादव को जेल भेजा जा चुका है। गैंग में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है। आरोपितों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां से दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित बाबूलाल यादव (23) निवासी गांव सीतारामपुरा चारणवास और अशोक यादव (22) सुनारावाली ढाणी तन खेजरोली का रहने वाला है। इनके खिलाफ गोविंदगढ़ थाने पर कई प्रकरण दर्ज है। गोविंदगढ़ पुलिस वृताधिकारी संदीप सारस्वत ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाश क्षेत्र में लडाई झगडा, छीना झपटी जैसी वारदाते करते रहें हैं। कई मामलों में डर से लोगों ने इनके खिलाफ शिकायतें थाने पर दर्ज नहीं करवाई है। गैंग बनाकर हाइवे के होटल, ढाबो पैट्रोल पम्प व स्थानीय दुकानदारों से डरा धमकाकर रुपये पैसे ऐंठते है तथा हफ्तावसूली व रंगदारी करते है। थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि एसआई संजय वर्मा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। गठित टीम ने कांस्टेबल महेन्द्र सिंह की सूचना पर दोनों आरोपितों को चौमू कोर्ट से पकड़ लिया।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे