सांगानेर का सच्चा हितैषी पुष्पेंद्र भारद्वाज
सांगानेर का सच्चा हितैषी पुष्पेंद्र भारद्वाज
जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): जैसा कि कुछ दिनों से सुनने में आ रहा है कि ढाणी कुमावतान स्कूल को लेकर जो भ्रामक प्रचार प्रसार जनता को भ्रमित करने के लिए भाजपा के लोगो द्वारा फैलाया जा रहा है, उस सम्बन्ध में आज पत्रकार श्रीराम इंदौरिया ने सांगानेर विधानसभा के कुछ वरिष्ठ एवं बुद्धिजीवियों से उनके विचार साझा किये. जैसा कि उन्होंने बताया कि जब से सांगानेर विधानसभा में पुष्पेन्द्र भारद्वाज का आगमन हुआ है तब से सांगानेर विधानसभा की काया ही पलट गई है. जिस स्कूल का नाम
पहले राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढाणी कुमावतान था, आज भी महात्मा गांधी इंगलिश मीडियम स्कूल ढाणी कुमावतान ही है. ये तो सांगानेर और कुमावत समाज के लिए गौरव की बात है कि आसपास के बच्चे इंगलिश मीडियम की शिक्षा नि:शुल्क प्राप्त करेंगे. कुछ भाजपा के अंधभक्तों को सांगानेर में हो रहे विकास कार्यों से पेट दर्द होता रहता है, उसके फलस्वरूप इस तरह के प्रचार प्रसार कर जनता को बरगलाने का काम करते है. आज कोई 20 सालो से आम जनता की मांग सरकारी कॉलेज, इंगलिश मीडियम के मॉडल स्कूल, सेटेलाइट हॉस्पिटल, जनता क्लीनिक, मानसरोवर में हिंदुस्तान का सबसे अत्याधुनिक पार्क, बीसलपुर पानी की परियोजना का शुभारंभ, सैंकड़ों बोरिंग, हजारों लाईटें, सैंकड़ों कॉलोनियों में रोड सहित कई विकास कार्य जनता के बोलने से पहले ही हो रहे है. वो इनको नहीं दिख रहे, बस फालतू की बकवास करने लग जाते है. ये विकास कार्य वैसे तो यहां सांगानेर विधानसभा से लगातार जीत रहे भाजपा विधायक और सांसदों को करवाने चाहिए थे, लेकिन ये तो शक्ल दिखाते नहीं और जो काम हो रहे हैं उनमें जनता को बरगलाने का काम करते हैं, किन्तु अब जनता सब जान चुकी है कि ये कार्य कौन करवा रहा है. हम मानते हैं कि विधानसभा चुनावों में हमसे बहुत बड़ी गलती हुई है लेकिन पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने इसे कभी अपने दिल पर नहीं लिया और दिन हो या रात, बिना किसी जात-पात एवं भेदभाव के सबको एक नजर से देखा और निस्वार्थ भाव से सबके काम करवाते आ रहे हैं. उन्होंने अपने आपको नेता के रुप में नहीं एक पुत्र,भाई और दोस्त के रुप में प्रदर्शित किया है. वाकई में पुष्पेंद्र भारद्वाज एक युवा ह्रदय सम्राट हैं जो हमारे दिलों में बसता है.
Comments