सैकंडरी बोर्ड में सुमेरपुर के जयवर्धन दाधीच ने 96.67 %अंक किये प्राप्त

सैकंडरी बोर्ड में सुमेरपुर के जयवर्धन दाधीच ने 96.67 %अंक किये प्राप्त                                                       पाली। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के कक्षा दसवीं का मंगलवार को घोषित परिणाम में सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र के सांडेराव के किसान परिवेश में रहकर धरतीपुत्र लक्ष्मीनारायण दाधीच के पौत्र जयवर्धन दाधीच ने सेकेंडरी परीक्षा मैं 96.67 प्रतिशत अंक अर्जित कर परिवार समेत समाज का नाम रोशन किया।



विद्यालय के प्रांगण में जयवर्धन को नोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल फालना के प्रबंधक अनंत नारायण सिंह समेत शिक्षकों ने पारितोषिक देकर सम्मानित किया।जयवर्धन के पिता संतोष कुमार ने बताया कि दिन रात मेहनत का फल परमपिता परमेश्वर ने उनके पुत्र को ब्लॉक में प्रथम व जिले में तीसरे स्थान पर लाकर आशीर्वाद प्रदान किया।


 जयवर्धन ने बताया कि इस उपलब्धि के लिए परिवारजनों,शिक्षकों, मित्रों व समाज बंधुओं का विशेष सहयोग रहा है और वे आगे प्रशासनिक सेवा में जाकर राष्ट्र की सेवा करना चाहते हैं।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा