समन्वय से ही समाज का विकास संभव . भगवान सहाय

 समन्वय से ही समाज का विकास संभव . भगवान सहाय  



यादव के महासचिव बनने पर किया सम्मान


 


चौमू।ग्राम आलीसर मे स्थित बाबा भूदरदास मंदिर परिसर में ग्राम आलीसर निवासी वरिष्ठ पत्रकार भगवान सहाय यादव को अखिल भारतीय यादव महासभा के युवा मोर्चा का संभाग महासचिव नियुक्त होने पर सर्व समाज के लोगों ने पूर्व तहसीलदार मोहन सिंह पालावत एवं बाबूजी रामेश्वर दयाल छापोला के सानिध्य में साफा पहनाकर एवं माल्यार्पण कर सम्मान किया गया समारोह में नवनिर्वाचित महासचिव भगवान सहाय यादव ने कहा कि मैं कई वर्षों से समाज उत्थान के कार्य कर रहा हूं मैं महिला शिक्षा को आगे लाऊंगा इस मौके पर महंत गंगादास महाराज पूर्व सरपंच मूलचंद मीणा रामेश्वर छापोला नरेंद्र कुमार यादव तेजकरण यादव सीताराम कुमावत सहित ग्रामीण उपस्थित थे l


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा