सिंह ने साधा सरकार पर निशाना बेबाकी से बोलने वाला आदमी हूं, गीदड़ भभकी से डरता नहीं
सिंह ने साधा सरकार पर निशाना बेबाकी से बोलने वाला आदमी हूं, गीदड़ भभकी से डरता नहीं भरतपुर 20 जुलाई । पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा है। सिंह ने वीडियो जारी कर लोगों से अपील की कि भ्रमित ना हो। राज्य सरकार लोकतंत्र का गला घोटने का काम कर रही है। कुछ दिन पहले तक में कैबिनेट मंत्री था अब नहीं हूं । एसओजी और एसीबी के केस लगा दिए गए हैं। हमने कोई बेईमानी नहीं की है । बेबाकी से बोलने वाला आदमी हूं गीदड़ भभकी से डरता नहीं हूं । हमने पार्टी के खिलाफ कोई काम नहीं किया है। नेतृत्व बदलने की बात हुई थी और आज भी हमारी मांग वही है। हमने और हमारे साथी भंवरलाल शर्मा सहित कई विधायकों ने सालों तक जनता की सेवा की है। जनता का हमें आशीर्वाद भी मिला है। जनता का आशीर्वाद आगे भी रहेगा । हम निश्चित रूप से जीतेंगे विश्वेंद्र सिंह मंत्री बनने के बाद लगातार ही अपनी सरकार को घेरने का काम करते रहे । विभागीय अधिकारियों से भी उनके अनबन जग जाहिर है। हालांकि वे लगातार कहते रहे की विभागीय अधिकारी ठीक से काम नहीं कर रहे इस वजह से उनको सख्ती दिखानी पड़ रही है। बगावत के बाद उन्होंने ट्विटर पर एक के बाद एक ट्वीट कर सरकार को घेरने की कोशिश की। वहीं वे ट्विटर के माध्यम से भी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट के साथ खड़े हुए दिखाई दिए ।संघर्ष के दिनों के फोटो भी उन्होंने कुछ दिन पहले अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किए थे।
Comments