सिटी बसों को सशर्त संचालन की अनुमति
सिटी बसों को सशर्त संचालन की अनुमति
जयपुर, 22 जुलाई । अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह रोहित कुमार सिंह ने आज एक आदेश जारी कर सिटी बसो (लोक परिवहन) को अग्रिम आदेशों तक सशर्त संचालन की अनुमति प्रदान की है ।
इस आदेश के अनुसार बसों के मालिक, संचालक, प्रभारी प्रत्येक यात्रा से पहले एवं यात्रा के पश्चात सीटों एवं छूने के स्थानों का उपयुक्त सैनिटाइजेशन सुनिश्चित करेंगे । साथ ही बसों में बैठने वाले यात्री, ड्राइवर एवं कंडक्टर द्वारा फेस मास्क पहनना एवं पर्याप्त सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना भी सुनिश्चित करवाएंगे ।
Comments