विधि गोस्वामी ने 95% प्रतिशत अंक से रचा इतिहास

विधि गोस्वामी ने 95% प्रतिशत अंक से रचा इतिहास           जयपुर I ए टैलेंट सर्च पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल मैं पढ़ने वाली 12वीं क्लास आर्ट्स की छात्रा ने राजस्थान बोर्ड परीक्षा में 95% अंक प्राप्त करके रचा इतिहास! इस खुशी के मौके पर विद्यालय परिवार कि निर्देशक श्रीमती भंवर कंवर प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह अध्यापक जगजीत सिंह तेजसिंह एवं समस्त विद्यालय परिवार ने विधि गोस्वामी वह उनके परिजनों का जोरदार किया स्वागत! विधि गोस्वामी को माला व साफा पहनाकर विद्यालय द्वारा किया गया सम्मानित साथ ही सभी अध्यापकों द्वारा वह विद्यालय परिवार के द्वारा विधि गोस्वामी के उज्जवल भविष्य की कामना! इस मौके पर छात्रा विधि गोस्वामी ने बताया कि भविष्य में मैं प्रशासनिक सेवा में जाकर देश की सेवा करना चाहूंगी! 


Comments

Popular posts from this blog

ब्यावर के जिला बनने की भविष्यवाणी हुई सत्य साबित

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

ब्यावर के ज्योतिषी दिलीप नाहटा की भविष्यवाणी