आबकारी आयुक्त डाॅ जोगाराम एक्शन मोड मे

आबकारी आयुक्त डाॅ जोगाराम एक्शन मोड मे


धौलपुर। जिले के सरमथुरा उपखण्ड में आबकारी विभाग की दबिश,आवकारी आयुक्त डाॅ जोगाराम के निर्देशन में उपखंड में पहली बार बड़ी संख्या में पहुंची आवकारी टीम,शराब तस्कर हुए भूमिगत,छापेमार कार्यवाही में एक तस्कर चढ़ा आबकारी विभाग के हत्थे,


  धौलपुर जिले में लगातार पड़ोसी जिले करौली से अवैध रूप से तस्करी कर लाई जा रही शराब के खिलाफ अब आबकारी आयुक्त डॉ जोगाराम के निर्देशन के बाद दोनों ही जिलों के आबकारी विभाग सतर्क हो गए हैं और आबकारी दल ने दोनों ही जिलों से सटे हुए गांव में दबिश की कार्रवाई शुरू कर दी है बीती शाम भी आबकारी आयुक्त जोगाराम के निर्देशन में अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए भरतपुर ईपीएफ प्रभारी राकेश शर्मा के नेतृत्व में करौली जिले के टोडाभीम व धौलपुर, बाडी की टीमो के करीबन 3 दर्जन से अधिक जवानो ने सरमथुरा उपखंड के करौली धौलपुर जिलों की सीमा से सटे हुए गांवो में अचानक दबिश की कार्यवाही की विभाग द्वारा दबिश की कार्यवाही के दौरान गस्ती दल के हत्थे खोखे में रखकर शराब का बेचान करने वाले एक आरोपी को हिरासत में लिया है जहां से कुछ अंग्रेजी और देशी शराब भी वरामद की है आवकारी विभाग की उपखंड में पहली बार हुई बड़ी छापेमार कार्यवाही को देखकर लोगो मे चर्चा रही लेकिन शराब  तस्कर   मौके का फायदा उठाकर भूमिगत हो गए।


ईपीएफ प्रभारी राकेश शर्मा ने बताया कि करौली जिले से धौलपुर की सीमा से सटे गांवो में शराब तस्करी की लगातार शिकायत मिलने के बाद बीती शाम को आबकारी विभाग की टोडाभीम, धौलपुर व बाडी टीम ने बडागांव, चांदपुरा, वीलौनी, खरौली, मडासिल, कोनेसा, बथुआखोह आदि गावो में शराब तस्करो की तलाश में छापेमार कार्यवाही की आबकारी विभाग की कार्यवाही को देख शराब तस्कर दुकाने बंद कर भाग गए गांवो में पुलिस व अधिकारियो की आधा दर्जन गाडियों को एक साथ देख ग्रामीण दंग रह गये और टीम ने अलग अलग गांव में तश्करो की तलाश की विभाग की इस बड़ी कार्यवाही के दौरान बाद में ग्रामीण भी आबकारी टीम का साथ देने लग गए आबकारी विभाग की यह कार्यवाही देर रात तक जारी रही गौरतलब है कि जबसे आवकारी आयुक्त का पदभार डॉ जोगाराम ने ग्रहण किया है सूबे में लगातार अबैध शराब की तश्करी करने वाले तश्करो के खिलाफ संभाग स्तर पर टीमो का गठन कर कार्यवाही के निर्देश दिए हैl यही कारण है कि जिले में आवकारी की इतनी बड़ी दबिश दी गई जिससे शराब ठेकेदारों में भी उम्मीद जगी है क्योंकि जिले में सोए हुए आवकारी विभाग के रवैये की बजह से ही ऐसे कई समूह है जो कई बार गारंटी कम करने के बाद भी बेहद मुश्किल से उठे है लेकिन आवकारी आयुक्त डॉ जोगाराम की ओर से लगातार निर्देश के बाद ठेकेदारों में गारंटी को लेकर सकारात्मक उम्मीद जगी है और ठेकेदार भी लगातार इस प्रकार की कार्यवाही की आस करे बैठे है जिससे सरकार को सबसे अधिक राजस्व देने वाले इस महकमे से शराब कारोबारी गुरेज न करने लगे।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे