अनाथ बच्चों के साथ वृक्षारोपण कर, रक्षा सूत्र बांधकर आजीवन संरक्षण का लिया संकल्प
अनाथ बच्चों के साथ वृक्षारोपण कर, रक्षा सूत्र बांधकर आजीवन संरक्षण का लिया संकल्प
जयपुर। महर्षि दधीचि रोटी बैंक जयपुर के द्वारा वैशाली नगर स्थित मातृछाया बालगृह में अनाथ बच्चों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया l इस अवसर पर बैंक के संयोजक विनोद दाधीच ने बताया की राखी के ईस पावन पवित्र त्योहार पर मातृछाया बालगृह के परिसर में पौधारोपण किया गया एवं पर्यावरण की दृष्टि से उनको रक्षा सूत्र बांधकर आजीवन संरक्षण करने का संकल्प भी लिया गया । साथ ही बालगृह के नन्हे-मुन्ने अनाथ बच्चों को रक्षा सूत्र बांधकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई व बच्चों को फल व मिठाई वितरित कि गई। मातृछाया बालगृह के निरंजन शर्मा ने बताया कि अनाथ बच्चों के साथ त्योहार मना कर अलग ही खुशी मिलती है। एवं बैंक के द्वारा बालग्रह को राशन सामग्री भी प्रदान की गई । इस अवसर पर महर्षि दधीचि रोटी बैंक के संयोजक विनोद दाधीच, मातृछाया बालगृह के निरंजन शर्मा, श्रीमती सुमित्रा दाधीच, स्वाति राठी, पवन शर्मा, मीनाक्षी शर्मा व चेतना दाधीच भी उपस्थित रहे।
Comments