अटल सेना ने किया रक्तदान.
अटल सेना ने किया रक्तदान. जयपुर l भारतीय अटल सेना (राष्ट्रवादी) राजस्थान चोमू सिटी कार्यकारिणी व् रेड ड्रॉप ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वाधान में कोरोना महामारी में रक्त की कमी को देखते हुए भारतीय अटल सेना राष्ट्रवादी द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया व कोरोना सम्मान पत्र से कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया l इस नेक और महान कार्य के लिए सभी रक्तदाताओ को महादान के लिए सम्मानित किया गया और उनका उत्शावर्धन किया l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चोमू विधायक व मुख्य प्रदेश प्रवक्ता राजस्थान रामलाल शर्मा विशेष अतिथि के रुप में राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु सिंह जादौन,समाजसेवी व युवा नेता छुट्टन यादव ने समारोह में शिरकत की l कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष प्रेम प्रकाश शर्मा ने कार्यक्रम आयोजक व प्रदेश मंत्री हितेश प्रजापत ने बताया की विशेष रूप से करोना महामारी में बचाव के लिए जरूरतमंद लोगो को रक्त की आवश्यकता,सावधानी व भविष्य के प्रभाव के बारे में चर्चा की गई व संगठन के सभी देवतुल्य अटल सैनिकों व अटल वीरांगनाओ द्वारा कोरोना महामारी में सभी 22 राज्यों में किये गए प्रदेश अध्यक्ष प्रेमप्रकाश शर्मा ने सामाजिक व देशहित कार्यो की प्रशंसा की l सभी लोगों का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया गया कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु सिंह जादौन प्रदेश अध्यक्ष प्रेमप्रकाश शर्मा, प्रदेश महामन्त्री संग़ठन उमाशंकर तिवाड़ी ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सतवीर भारद्वाज , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह महिला मोर्चा प्रभारीनिशा शर्मा ,प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा हेमलता पारीक ,प्रदेश युवा मोर्चा अध्य्क्ष राहुल शर्मा , प्रदेश महामन्त्री मानवेन्द्र शर्मा प्रदेश मंत्री राकेश शर्मा , प्रदेश सचिव नीलू भाटी बलदेव पार्षद अनिल मीना पार्षद मुकेश सैनी पार्षद दिनेश प्रजापत गोविन्द सैनी सुनील प्रजापत अजय प्रजापत सुनील सैनी शादिल खां शुभम शर्मा विशाल गोठवाल राहुल कुमावत आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में प्रदेश अध्यक्ष प्रेमप्रकाश व प्रदेश महामंत्री उमाशंकर सभी कोरोना योद्धाओं व अथितियों का बहुत-बहुत धन्यवाद प्रकट किया l
Comments