भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने सेवा कार्यों की ई-बुक का किया लोकार्पण

 


भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने सेवा कार्यों की ई-बुक का किया लोकार्पण



जयपुर, 08 अगस्त। ‘‘सेवा ही संगठन’’ है इस भाव से भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना संकट के दौरान प्रदेशभर के सभी 44 संगठनात्मक जिलों मंे किये गये जनसेवा के कार्यों के संकलन की ‘‘ई-बुक’’ का डाॅ. सतीश पूनियां ने लोकार्पण किया। इस अवसर पर प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर भी उपस्थित रहे।  डाॅ. पूनियां ने वर्चुअल माध्यम से सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेशभर के सभी जिलों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हर बूथ, मण्डल पर कोरोना काल में सेवा कार्य किये, जिसमें भोजन, राशन, पानी, चरण पादुका अभियान, फेसकवर एवं सैनिटाइजर वितरण इत्यादि सेवा कार्य किये। उन्होंने कहा कि करोड़ों भोजन के पैकेट, करीब 70 लाख राशन के पैकेट और करीब 30 लाख फेसकवर वितरण का कार्य प्रदेशभर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किये। उन्होंने कहा कि सभी 44 संगठनात्मक जिलों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने 24 कैरट सोने की तरह 24 टका काम किया है, जिसकी प्रशंसा प्रदेश से लेकर पूरे देशभर में हो रही है।


डाॅ. पूनियां ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा जी के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार देशभर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनसेवा को लेकर शानदार सेवा कार्य किये और प्रदेश में भी कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर सेवा कार्य किये, जिनकी प्रशंसा प्रधानमंत्री मोदी जी एवं जे.पी. नड्डा जी ने 4 जुलाई को वर्चुअल माध्यम से देशभर के पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए की थी, जिससे हमारे प्रदेश के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा है और ज्यादा सेवा कार्य करने की प्रेरणा भी मिली है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों की आई.टी. टीम भी लगातार सराहनीय कार्य कर रही है।


डाॅ. पूनियां ने कहा कि एक ओर जैसलमेर के सूर्यगढ़ होटल में राज्य सरकार और उनके विधायक मौज-मस्ती कर रहे हैं, वहीं अकेले जैसलमेर भाजपा द्वारा कोरोना काल में किये गये सेवा कार्य कर राज्य सरकार के कार्याें पर भारी पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि एक महीने के अधिक समय से मुख्यमंत्री गहलोत ने अपने विधायकों को होटल के बाड़े में बंद कर रखा है, उनकी नेटबंदी कर रखी है, वहीं प्रदेशभर में भाजपा द्वारा किये गये सेवा कार्य हर किसी को दिखते हैं कि शीशे की तरह साफ हैं, कहने का तात्पर्य है कि पूरी दुनिया पर जब कोरोना का संकट आया तो उस दौरान आपदा को अवसर बनाकर पूरे देश में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी जान की परवाह किये बिना जनसेवा के कार्य किये, जिनकी दुनियाभर में प्रशंसा हो रही है। 


डाॅ. पूनियां ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने भोजन वितरण, राशन वितरण, फेसकवर वितरण सेवा कार्य करने के साथ ही रक्तदान कर भी समाज सेवा के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाई। उन्होंने कहा कि भाजपा एवं भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना संकट के दौरान हजारों यूनिट रक्तदान कर मानवहित में अनूठा सेवा कार्य किया। उन्होंने कहा कि मानवसेवा के साथ ही भाजपा कार्यकर्ता ने पशु-पक्षियों के लिए दाना-पानी की भी समय-समय पर व्यवस्था की। डूंगरपुर, बांसवाड़ा सहित सभी आदिवासी इलाकों में भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने बेहतरीन सेवा कार्य किये। उन्होंने कहा कि सेवा कार्योंे का प्रजेन्टेशन आत्मप्रशंसा नहीं है, बल्कि पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा किये गये सेवा कार्यों की जमीनी हकीकत है, जो कार्यकर्ताओं ने प्रदेशभर के गांव, ढ़ांणियों एवं शहरों में किये हंै। उन्होंने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि जिलों की तरह सेवा कार्यों को लेकर अब मण्डलों की भी बहुत अच्छी ई-बुक तैयार हो, इसके लिए पूरी तैयारी के साथ काम करने की जरूरत है, मुझे पूरी उम्मीद है कि बहुत अच्छी ई-बुक तैयार होगी।


डाॅ. पूनियां ने कहा कि सरकार एवं उसके विधायक बाड़ेबंदी मंे कैद हंै और मीडिया की खबरों से जानकारी मिली है कि विधायकों का वहां पर एक-दूसरे से संवाद भी नहीं है और ना ही एक-दूसरे के कमरे में आ जा सकते हैं और प्रदेश की जनता कांग्रेसी विधायकों को ढूंढ़ रही है, प्रदेश में सभी विकास के कार्य ठप्प पड़े है, कोरोना का संकट बढ़ता जा रहा है, अपराध का ग्राफ भी तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में मुख्यमंत्री, उनके मंत्री एवं उनके विधायक होटल के बाड़े बंद होकर प्रदेश की जनता को भगवान भरोसे छोड़ रखा है। 


राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने वर्चुअल माध्यम से सम्बोधित करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश मंे भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रशंसनीय सेवा कार्य किये हैं और अब ई-बुक के माध्यम से सेवा कार्यों को पहुंचाने का अनूठा कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा जी के निर्देशानुसार देशभर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोरोना संकट के दौरान सेवा कार्य कर नया इतिहास रचा है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजयन्त जय पांडा ने वर्चुअल माध्यम से सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरे राजस्थान में बहुत अच्छे सेवा कार्य किये हैं, जिनको अब ई-बुक के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने की हमारी कोशिश है, जिससे हर कोई जान सके कि प्रदेश भाजपा ने आपदा को अवसर में बदलकर जनसेवा के कई महीनों तक सेवा कार्य किये। उन्होंने कहा कि भोजन, राशन, फेसकवर वितरण, जूते-चप्पल वितरण, रक्तदान इत्यादि सेवा कार्य ने किये।


इस अवसर पर प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं प्रदेश उपाध्यक्ष चन्द्रकांता मेघवाल, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा, प्रदेश मंत्री महेन्द्र यादव, अशोक सैनी, श्रवण सिंह बगड़ी, प्रदेश कार्यालय मंत्री राघव शर्मा इत्यादि मौजूद रहे। अशोक सैनी ने कार्यक्रम के अंत में सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया। ई-बुक कार्यक्रम का प्रदेश आई.टी. संयोजक अविनाश जोशी ने वर्चुअल माध्यम से संचालन किया और प्रदेश भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी हिरेन्द्र कोशिक ने ई-बुक लोकार्पण कार्यक्रम का डिजिटल काॅडिनेशन किया।   इस कार्यक्रम में जयपुर शहर, बीकानेर शहर, भरतपुर, उदयपुर शहर, दौसा, प्रतापगढ़, जैसलमेर, नागौर शहर, बूंदी के जिलाध्यक्षों ने अपने-अपने जिलों में किये गये सेवा कार्यों की ई-बुक को लेकर प्रजेन्टेशन दिया। 


 


Comments

Popular posts from this blog

जुलाई 2025 से लेकर नवंबर 2025 तक एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा द्वारा लिखी गई भविष्यवाणीयां

जानिए छिपकली से जुड़े शगुन-अपशगुन को

जानिए नहाने के साबुन का किस्मत कनेक्शन--पंडित दयानंद शास्त्री