भाजपा टहला मंडल कीओर से महन्त का किया स्वागत

भाजपा टहला मंडल की ओर से महंत का किया स्वागत  गोलाकाबास न्यूज़ 11 अगस्त  l श्रीराम जन्म भूमि अयोध्यापुरि धाम में 5 अगस्त को श्रीरामलला मंदिर भूमि न्यास ट्रस्ट की ओर से आयोजित श्रीराम मंदिर भूमि पूजन शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होकर न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास महाराज को जिले की ओर से चांदी की ईंट भेंट कर आने पर राजगढ़ स्थित दादू पंथी ठिकाना गंगाबाग़ के महंत प्रकाश दास का गोलाकाबास के ग्रामीणों ने माला व साफा पहनाकर जोरदार स्वागत सम्मान किया भाजपा टहला मंडल के अध्यक्ष रामराय शर्मा ने स्वागत के दौरान कहा कि महंत प्रकाश दास ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर भूमि पूजन में चांदी की ईंट भेंट कर राजगढ़ गंगा बाग को ही नहीं अपितु अलवर जिले को प्रदेश में गौरान्वित कर पुनीत कार्य किया है हम क्षेत्रवासी सदैव महंत प्रकाश दास के इस नेक कार्य को याद रखेंगे। इस अवसर पर महंत ने जिले सहित प्रदेश व देश की जनता को आशीर्वाद प्रेषित करते हुये श्रीराम प्रभु से देश की जनता के लिये सुख समृद्धि व सभी का चहुँमुखी विकास ओर देश की तरफ बुरी नजर करने वालों को पराजित करने के लिये शक्ति व सामर्थ्य प्रदान करने की कामना की। इस दौरान बलदेवगढ़ के कल्याण सहाय शर्मा,धीरोडा के हनुमान सैनी,कस्बे के प्रभुदयाल प्रजापत, गिरिराज प्रसाद ज्योतिषि,दिनेश शर्मा,सुरेश कुलचानिया,कैलाश चंद बोहरा आदि थे।


Comments

Popular posts from this blog

जुलाई 2025 से लेकर नवंबर 2025 तक एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा द्वारा लिखी गई भविष्यवाणीयां

जानिए छिपकली से जुड़े शगुन-अपशगुन को

जानिए नहाने के साबुन का किस्मत कनेक्शन--पंडित दयानंद शास्त्री