बिजली बिल माफी और सरचार्ज बढ़ोतरी के विरोध में  भाजपा का प्रदेशभर में सोशल मीडिया पर 28 अगस्त को ‘‘हल्ला बोल कार्यक्रम"

 


 


बिजली बिल माफी और सरचार्ज बढ़ोतरी के विरोध में 


भाजपा का प्रदेशभर में सोशल मीडिया पर 28 अगस्त को ‘‘हल्ला बोल कार्यक्रम"


लम्बित भर्तियाँ पूरी नहीं होने से प्रदेश का युवा वर्ग परेशान, 


किसान कर्जमाफी के नाम पर वादाखिलाफी से किसान परेशानः डाॅ. सतीश पूनियां  


 



राज्य सरकार जनता की सुनने के बजाय सिर्फ टारगेट कर 


धन संग्रह करने का काम कर रही है: रामलाल शर्मा


 



जयपुर, 26 अगस्त। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणा-पत्र में बिजली के बिलों में बढ़ोतरी नहीं करने के बावजूद वादाखिलाफी करते हुए कोरोना कालखण्ड में प्रदेश की जनता को राहत देने के बजाय बिजली के बिलों में बढ़ोतरी कर कई बार फ्यूल चार्ज, स्थाई शुल्क के जरिए बढ़ोतरी की है, जिससे आमजन, प्रदेश के किसान एवं औद्योगिक इकाईयों पर भारी मार पड़ रही है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार सरचार्ज के रूप में 1 हजार 40 करोड़ का अतिरिक्त भार डालकर जनता को लूटने का काम कर रही है, इससे प्रत्येक उपभोक्ता पर 500/- से 2000/- रूपये तक प्रतिमाह का अतिरिक्त भार ड़ालने का जनविरोधी कार्य किया जा रहा है। 


 


डाॅ. पूनियां ने कहा कि लम्बित भर्तियों से प्रदेश का युवा वर्ग परेशान एवं हताश है, पिछले डेढ़ साल में एक लाख से अधिक विभिन्न पदों पर भर्तियों का कांग्रेस सरकार ने ऐलान किया था, लेकिन अभी तक करीब 16 हजार पदों पर ही भर्ती प्रक्रिया चल रही है, जिससे प्रदेश के युवाओं के साथ बड़ा खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जुलाई से बेरोजगार युवाओं का बेरोजगारी भŸाा नहीं मिल रहा है। इस तरह प्रदेश सरकार ना केवल लम्बित भर्तियों को पूरा कर रही है बल्कि बेरोजगारी भŸो पर रोक लगाकर युवाओं के साथ धोखा एवं छलावा किया जा रहा है। 


 


डाॅ. पूनियां ने कहा कि बढ़ते अपराधों के कारण प्रदेश अपराधों की राजधानी बन गया है, सरकार कानून व्यवस्था पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में किसानों से सम्पूर्ण कर्जमाफी का वादा किया था, लेकिन सŸाा मिलते ही कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस वादे को पूरा करना भूल गये, जो किसानों के साथ बहुत बड़ा धोखा है। 


 


बिजली बिल माफी, सरचार्ज बढ़ोतरी सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर 28 अगस्त को भाजपा प्रदेशभर में सोशल मीडिया पर ‘‘हल्ला बोल कार्यक्रम’’ के माध्यम से आंदोलन करेगी। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां 28 अगस्त को प्रातः 9.30 बजे सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस सरकार के खिलाफ ‘‘हल्ला बोल कार्यक्रम’’ की शुरूआत करेंगे। प्रदेश के भाजपा सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, प्रदेश पदाधिकारी, मोर्चों के प्रदेशाध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, पूर्व जिला प्रमुख, पूर्व महापौर, पूर्व प्रधान, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष, मोर्चा प्रदेश पदाधिकारी एवं मण्डल अध्यक्ष सोशल मीडिया पर ‘‘हल्ला बोल कार्यक्रम’’ में अपनी भागीदारी निभाएंगे। 


 


29 अगस्त को प्रदेशभर के सातों सम्भाग मुख्यालयों पर प्रेस काँफ्रेंस आयोजित की जायेगी, जिनमें जयपुर में प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर, भरतपुर में प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, अजमेर में प्रदेश उपाध्यक्ष प्रसन्न चन्द मेहता, जोधपुर में प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, कोटा में प्रदेश उपाध्यक्ष सी.पी. जोशी, बीकानेर में प्रदेश उपाध्यक्ष माधोराम चैधरी, उदयपुर में प्रदेश उपाध्यक्ष हेमराज मीणा प्रेस काँफ्रेंस को सम्बोधित करेंगे। इस दौरान इनके साथ सांसद, जिलाध्यक्ष उपस्थित रहेंगे एवं शेष अन्य जिलों में प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष एवं सांसद प्रेसवार्ता करेंगे। 


 


31 अगस्त को प्रातः 11.00 बजे भाजपा प्रदेशभर में सभी मण्डलों में विद्युत विभाग के एक्सईएन, एईएन, जेईएन इनमें से जो भी उपलब्ध होंगे उनको ज्ञापन देकर सरकार का पुतला दहन एवं धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया जायेगा। 


प्रदेश में बढ़ते अपराध, महिला उत्पीड़न, दलित उत्पीड़न, एसटी उत्पीड़न, दलित महिला उत्पीड़न, डकैती, दुष्कर्म, हत्या, लूटपाट, चोरी, टिड्डियों से हुए फसलों के नुकसान, बिजली के बिलों में बढ़ोतरी से आमजन एवं किसान परेशान, किसानों को ऋण नहीं मिलना, राशन वितरण में अनियमितताएं, लम्बित भर्तियाँ, बेरोजगारी भŸाा, गौशालाओं के अनुदान, ग्राम पंचायतों की 3 किश्तें अभी तक नहीं मिलना, कोरोना का कु-प्रबंधन व अव्यवस्थाएं एवं 22 जिलों में श्रमिकों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना में लापरवाही सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर 02 सितम्बर को उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया जायेगा।


 


04 सितम्बर को जिला कलेक्टर को जिलाध्यक्ष, सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनहित के मुद्दों को लेकर ज्ञापन दिया जायेगा। प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा इस धरने-प्रदर्शन एवं ज्ञापन के कार्यक्रम से सम्बन्धित समन्वय की व्यवस्था देखेंगे। 


भाजपा के मुख्य प्रवक्ता व विधायक रामलाल शर्मा ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता के कांग्रेस सरकार निशाना साधते हुए कहा कि इतनी तीव्रता दिखा रही थी सदन को आहूत करने के लिए और कई बार महामहिम के ऊपर कांग्रेस की सरकार ने आरोप-प्रत्योराप लगाने का भी काम किया। प्रदेश के कई माननीय सदस्यों ने इस उत्साह के साथ सवाल लगाये कि हमारी जनसमस्याओं का समाधान विधानसभा के पटल के ऊपर होगा, लेकिन विधानसभा के सत्र के दौरान जिस तरीके से सरकार ने आनन-फानन के अन्दर 13 बिल पारित करने का काम किया, बिना बहस करवाये बिल पारित करने का काम किया। 


 


रामलाल शर्मा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष और प्रदेशाध्यक्ष ने कई सवाल खड़े किये, उसके बावजूद भी उनके सवाल को दरकिनार करने का काम सदन के अन्दर हुआ और अब हालात प्रदेश के अन्दर यह बने हुए हंै कि सरकार जिन मुद्दों के आधार पर सŸाा के अन्दर आई थी, जो बड़ी-बड़ी घोषणाऐं सरकार ने दो बजट-सत्रों के अन्दर की है उसके उपरान्त भी धरातल के ऊपर एक भी कार्य ऐसा नहीं है कि जिसकी उपलब्धि का बखान सरकार करे और पिछले पौने दो सालों के अन्दर सरकार ने जनहित के कई फैसले ऐसे लिये हैं कि जनता आज त्रस्त है और जनता के उन फैसलों, सरकार के अनैतिक कृत्यों और सरकार के उन कार्यों की वजह से जनता अपने आपको ठगा सा महसूस कर रही है,  इन सब बातों को लेकर आने वाले समय के अन्दर भाजपा ने 4 कार्यक्रम तय किये हैं। पहला कार्यक्रम 28 अगस्त को ‘‘हल्ला बोल कार्यक्रम’’ है और इस ‘‘हल्ला बोल कार्यक्रम’’ के लिए प्रदेश के सभी नेता अलग-अलग समय उनका निर्धारित किया गया है।


28 अगस्त को प्रातः 9.30 बजे प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां के माध्यम से हल्ला बोल कार्यक्रम फेसबुक लाइव होगा और उसके बाद चरणबद्ध तरीके से अलग-अलग समय के अन्दर अलग-अलग पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि हल्ला बोल कार्यक्रम करेंगे। 29 अगस्त को सात सम्भागों के साथ में प्रत्येक जिला स्तर की एक काँफ्रेंस रहेगी, उन काँफ्रेंस में जिलाध्यक्ष, सांसद और विधायक उनके अन्दर उपस्थित रहेंगे और इन कार्यक्रमों की जानकारी जिला स्तर पर दी जायेगी। 31 अगस्त को बिजली की मांगों को लेकर प्रदेशभर के सभी मण्डलों में कार्यक्रम रहेगा, जहाँ पर विद्युत विभाग के अधिकारियों के आॅफिस हैं, चाहे वे एक्सईएन आॅफिस है, एईएन आॅफिस है, जेईएन आॅफिस है उनके अन्दर मण्डल के कार्यकर्ता धरना-प्रदर्शन करें, पुतला दहन कर ज्ञापन देंगे। 31 अगस्त को बिजली की मांगों को लेकर हमारा कार्यक्रम रहेगा। 


 


02 सितम्बर को उपखण्ड स्तर के ऊपर उन सब समस्याओं को लेकर जिनके अन्दर अपराध, बिजली की समस्या भी हैं, सरकार पिछले पौने दो सालों के अन्दर प्रदेश की जनता इस आधार पर अपने आपको ठगा सा महसूस कर रही है कि कांग्रेस सरकार ने  कहा था कि सम्पूर्ण कर्जमाफी करने का काम करेंगे, आज भी केसीसी वाले किसान आशा भरी निगाहों से सरकार की ओर देख रहे हैं कि सरकार हमारा भी ऋण माफ करेगी, लेकिन सरकार ने वो काम भी अभी तक नहीं किया। 


 


रामलाल शर्मा ने कहा कि बेरोजगारों की समस्याओं को लेकर, गौशालाओं के अनुदान को लेकर और अपराध जिस तीव्र गति से बढ़ा है अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति की महिलाओं के साथ जो अत्याचार बढ़ा है उन सबको लेकर 02 सितम्बर को उपखण्ड कार्यालयों पर धरना-प्रदर्शन और 04 सितम्बर को जिला कलेक्टरों को ज्ञापन देंगे। 


 


उन्होंने कहा कि इन चारों कार्यक्रमों में हमने कार्यकर्ताओं से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने का आग्रह भी किया है, कि वो सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें, मास्क लगाकर रखें और केन्द्र एवं राज्य सरकार की कोविड को लेकर एडवाइजरी का पालना करें। 


 


रामलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश की जनता को बताना चाहूँगा कि भाजपा मजबूत प्रतिपक्ष की भूमिका के अन्दर उन सब कार्यों को करने के लिए तैयार है, जो प्रतिपक्ष के नाते हमारी जिम्मेदारी बनती है। उन्होंने कहा कि कोविड की गाइडलाइन का पालन करते हुए आंदोलन को धरातल पर ले जाने का काम करेंगे, सरकार की विफलताओं को भी नीचे जनता तक बताने का काम करेंगे और आने वाले समय के अन्दर एक मजबूती के आधार पर हम सरकार की उन विफलताओं को भी बतायें, जिन विफलताओं के आधार के ऊपर जनमानस तैयार हो सके। 


 


उन्होंने कहा कि आज हालात प्रदेश के ये बने हुए हैं कि सरकार ने बिजली को लेकर वादा किया था कि हम बिजली का एक रूपया भी नहीं बढ़ायेंगे, लेकिन सरकार यूनिट का पैसा तो नहीं बढ़ा रही, लेकिन सरचार्ज के नाम पर, फ्यूल के नाम पर, त्रुटिपूर्ण बिल देने के नाम पर, कम्पनियाँ जिस तरीके से बिलिंग कर रही हंै उनकी कोई सुनवाई करने वाला नहीं है। लाखों रूपये की वीसीआर जिस प्रकार भरी जा रही है, किसान आज भी आहत है, कोविड के दौरान सरकार से यह उम्मीद कर रहा है कि सरकार हमारी सुनेगी, लेकिन सरकार जनता की सुनने के बजाय सिर्फ टारगेट बेस के ऊपर धन संग्रह करने का काम कर रही है। 


 


रामलाल शर्मा ने कहा कि आज हालात ये बन चुके हैं कि सड़कों के ऊपर ट्रक आॅपरेटर ट्रक ये आशंका जाहिर कर रहे हैं कि हम ट्रक चलाये या नहीं चलाये। अधिकारियों से वार्ता करते हैं तो वो कहते हैं कि हमें तो टारगेट मिले हुए हैं, टारगेट के आधार पर हम चालान करेंगे, तो आमजन इस राज के अन्दर परेशान है और आने वाले समय में इन सब मांगों एवं समस्याओं को लेकर हम धरातल तक जाने का काम करेंगे। प्रेसवार्ता में भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ. अलका सिंह गुर्जर एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी विमल कटियार मौजूद रहे। 


 


 


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे