बिजली बिलों में वृद्धि को लेकर दीयाकुमारी का ‘हल्ला बोल‘ 

बिजली बिलों में वृद्धि को लेकर दीयाकुमारी का ‘हल्ला बोल‘ 



जयपुर, 31 अगस्तः राजसमंद सांसद, दीयाकुमारी ने सोमवार को जयपुर के हवा महल विधान सभा क्षेत्र में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के ‘हल्ला बोल‘ कार्यक्रम में भाग लिया। बिजली बिलों में वृद्धि के विरोध में आयोजित इस कार्यक्रम में बडी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं का नेतृत्व करते हुए दीयाकुमारी ने हवामहल विधानसभा के जलमहल मंडल के बिजली विभाग के एईएन को ज्ञापन भी सौपा।


 


इस अवसर पर सांसद ने कहा कि हमारे ‘हल्ला बोल‘ आन्दोलन में इतनी अधिक संख्या में भाग लेकर आप सभी लोगों ने उर्जा प्रदान की है। ‘हल्ला बोल‘ कार्यक्रम अब जन आन्दोलन बन गया है। कोरोना महामारी की वजह से राजस्थान के सभी लोग पहले से ही बहुत परेशान हैं और उनके पास कोई रोजगार नहीं है। परेशनी के इस समय में राजस्थान सरकार द्वारा बिजली के बिल बढ़ा चढ़ा कर दिये जा रहें हैं। राज्य सरकार ने इन बिलों में पेनेल्टी भी लगाई है और सुनने में आया है कि अगले माह से इनमें सरचार्ज भी लगेगा।


 


इस कार्यक्रम में दीया कुमारी के साथ पंकज मीना कार्यक्रम प्रभारी हवामहल, वीरेंद्र शर्मा विधानसभा प्रभारी, विमल अग्रवाल पुर्व उपाध्यक्ष जयपुर शहर, कविता मलिक महिला मोर्चा अध्यक्ष जयपुर शहर, रतिंदर परिहार युवा मोर्चा जयपुर अध्यक्ष, मनीष सोनी, सत्येंद्र भारद्वाज, कपिल गुर्दास्वानी, इत्यादी लोग भी उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे