दीये जला कर मनाया राम मंदिर शिलान्यास उत्सव

 दीये जला कर मनाया राम मंदिर शिलान्यास उत्सव



जयपुर । सामाजिक कार्यकर्ता ईवादीप सक्सेना ने आज  अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  द्वारा राम मंदिर शिलान्यास का उत्सव अपने घर पर घी के दिये जला कर मनाया।


इस अवसर पर ईवादीप ने बताया कि 500 वर्षों तक किस तरह रामजन्म भूमि का विवाद आखिर कार सुप्रीम कोर्ट के फैसले के साथ समाप्त हुआ और आज भूमि पूजन कर राम मंदिर निर्माण के नए युग की शुरुआत हुई।


ज्ञात है कि पूर्व में राजा विक्रमादित्य ने लगभग 2000 साल पहले राममंदिर का निर्माण करवाया था जिसके प्रमाण मंदिर खुदाई के दौरान मिले, जिनके आधार पर भूमि पर मंदिर होने की बात सुप्रीम कोर्ट में प्रमाणित हुई।


Comments

Popular posts from this blog

ब्यावर के जिला बनने की भविष्यवाणी हुई सत्य साबित

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

ब्यावर के ज्योतिषी दिलीप नाहटा की भविष्यवाणी