देश रामराज्य की तरफ आगे जा रहा है - भूतड़ा

देश रामराज्य की तरफ आगे जा रहा है - भूतड़ा


 



ब्यावर/अजमेर: 5 अगस्त। अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन दुनिया के सभी सनातनी हिन्दुओं के लिए गौरव का क्षण है भाजपा अजमेर देहात के जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक देवीशंकर भूतड़ा का कहना है कि हम जैसे लोग जो कारसेवा में गये, ऐसे लाखों कारसेवकों के लिए और असंख्य हिन्दुओं के लिए गौरव का दिन है की अयोध्या में भगवान राम जा मन्दिर निर्माण कार्य शुरू हो गया हैं।



भाजपा अजमेर देहात के जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक देवीशंकर भूतड़ा ने कहा कि इससे भारत का दुनियाभर में स्वाभिमान भी बढ़ेगा । अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनाने का संकल्प भाजपा के एजेन्डा में शुरूआत से था और इसके लिए भाजपा ने बड़ा आंदोलन किया था जो देश की आजादी के बाद तीसरा बड़ा आंदोलन माना जाता है और आंदोलन को इस रूप में यशस्वी होते देखकर हर भारतवासी और भाजपा के समस्त कार्यकर्ता प्रसन्न है। उन्होंने कहा कि पूरा देश और पार्टी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर किये जा रहे भूमिपूजन के ऐतिहासिक और गौरवशाली पलों को वर्चुअल माध्यम से देख कर आनन्दित हुआ है और आज का दिन दीपावली के त्योहार की तरह है कंही आतिशबाजी हो रही है तो कंही पूजन-हवन के साथ मिटाईयां बट रही है आज सम्पूर्ण देश हर्षित है।भूतड़ा ने कहा कि राम मंदिर निर्माण को लेकर कांग्रेस के पुराने मामलों को देखें तो इन्हीं की पार्टी के कपिल सिब्बल ने रामसेतु को लेकर हलफनामा दिया था है कि राम का कोई अस्तित्व नहीं था, एक काल्पनिक पात्र थे। वहीं प्रियंका गांधी, अशोक गहलोत और कांग्रेस भगवान राम को काल्पनिक पात्र से आगे बढ़कर वास्तविक पात्र मानते हैं, तो यह खुशी की बात होगी और इनका इतना बड़ा ह्नदय परिवर्तन हो जाये, इससे मुझे लगता है कि देश रामराज्य की तरफ आगे जा रहा है।भूतड़ा ने कहा सदियों पुराना सपना साकार हो गया है आज वो शुभ घड़ी आ ही गई है जिस का जन-जन को इंतजार था। 


भूतड़ा ने अयोध्या में रामजन्मभूमि पर मन्दिर निर्माण के लिए किए गए भूमि पूजन पर हर्ष व्यक्त किया।भूतड़ा ने कहा कि मैं स्वयं अपार खुशी से रोमांचित हूँ 1989 से मुझे भी श्रीराम जी के कार्य से जुड़ने का सौभाग्य मिला।


राम के भक्तों के साथ 1990 में एक माह जेल और 1992 में 10 दिन तक अयोध्या धाम के वो अद्भुत,अस्मर्णीय व रोमांचित करने वाले पल ताज़ा हो गए है। 


 


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा