एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
सीसवाली 12 अगस्त । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सीसवाली नगर इकाई का नगर कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर पुरातन भवन आदर्श विद्या मंदिर में संपन्न हुआ ।इसमें स्वामी विवेकानंद की पूजा अर्चना व दीप प्रज्वलन किया गया। प्रथम सत्र में विभाग संगठन मंत्री देवानंद त्यागी ने कार्यकर्ताओं से विद्यार्थी परिषद का इतिहास ,विकास व भूमिका पर चर्चा की दूसरे सत्र में प्रवीण शर्मा(जिला संयोजक) ने नई कार्यकारिणी की घोषणा की । जिसमें नगर मंत्री पुनीत सोनी, नगर सह मंत्री बृजनंदन पंकज, नगर उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी पोटर ,नगर विद्यालय प्रमुख ऋतिक मीणा, नगर विद्यालय सह प्रमुख विकास आर्य, हर्षवर्धन सोनी , मोनू राठौर, नगर छात्रा प्रमुख पिंकी रेनवाल SFS प्रमुख प्रभात गुप्ता ,प्रदीप नागर ,अनिल प्रजापति SFD प्रमुख आयुष मीणा सह प्रमुख दिव्यांश सोनी ,विजय रेनवाल ,अजय नागर मीडिया प्रमुख राहुल वैष्णव सहप्रमुख सुदर्शन सोनी, अभिषेक गौतम, प्रमोद गौतम कला मंच प्रमुख गोविंद रावल सहप्रमुख कुलदीप सैनी सदस्य कौशल नागर (पूर्व नगर मंत्री) प्रमोद सैनी (पूर्व उपाध्यक्ष) शिव सैनी, सुरज नागर, निक्की नागर, नीरज पोटर तथा पुनीत सोनी द्वारा मंच संचालन किया गया । जिसमे संघ के कई दायित्ववान कार्यकर्ता कुंज बिहारी राठौड़, सुरेश नागर, प्रवीण चौरसिया तथा राकेश मीणा उपस्थित थे।
Comments