गणेशजी पूजन व प्रतिष्ठानों का शुभारंभ कर मनाई गणेश चतुर्थी

गणेशजी पूजन व प्रतिष्ठानों का शुभारंभ कर मनाई गणेश चतुर्थी



जयपुर। श्रीगणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर शनिवार को गुलाबी नगरी के घर-घर में भगवान गणपति की पूजा-अर्चना सपरिवार धूमधाम से करते हुए मनाई गई। साथ ही शहरभर के विभिन्न इलाकों में स्थित बाजारों में भी नए प्रतिष्ठानों का शुभारंभ किया गया। इसी कड़ी में मालवीय नगर के सेक्टर 9 स्थित पालिका बाजार में अमूल फ्रेंचाइजी स्टोर का शुभारंभ भाजपा युवा मोर्चा के नेता धीरज गौतम एवं स्थानीय पार्षद शालिनी चावला के हाथों किया गया। स्टोर के ऑनर जयवर्धन सिंह शेखावत एवं संजय सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर कुछ नया करने का प्लान पिछले कुछ महिनों से बना रहे थे और आज शुभ दिन पर अपने नए कार्य को शुरू किया है, जिसे अपने साथियों के साथ मिलकर और बढ़ाने का पूरा प्रयास करते रहेंगे। इस अवसर पर कुलदीप सिंह, अमित सिंह धीरावत, रोहित सिंह धीरावत, राहुल सिंह धीरावत, युवराज ठेकला, विश्ववेन्द्र, जितेंद्र, लवकेश गुर्जर, सतपाल गुर्जर, पंकज बेनीवाल, राहुल गौतम, मान सिंह, राजवीर सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा