ग्लोबल तीज समारोह का हुआ आयोजन

 


 ग्लोबल तीज समारोह का हुआ आयोजन



जयपुर 7 अगस्त : राजस्थान फाउंडेशन द्वारा ग्लोबल प्रवासी तीज सेलेब्रेशन का आयोजन हुआ जिसमे दुनिया के कोने-कोने इंग्लैंड , यूके, ऑस्ट्रेलिया, ईजीप्ट , कनाडा, नीदरलैंड , नार्थ अमेरिका , दुबई , आदि हर जगह से हर राजस्थानी तीज के रंग में रंगा हुआ नज़र आया। कार्यक्रम में राजस्थान फाउंडेशन के कमिश्नर धीरज श्रीवास्तव मौजूद रहे। कार्यक्रम में राजस्थान की सिंगर दीपशिखा जैन और मधु भाट ने संगीतमय प्रस्तुति से ऑनलाइन भी एक समा बांध दिया जिसका मजा दर्शकों ने ज़ूम और फेसबुक के माध्यम से लिया। कार्यक्रम का संचालन अंशु हर्ष द्वारा किया गया।इस ऑनलाइन ग्लोबल तीज समारोह में ऑस्ट्रेलिया से स्वप्ना , कनाडा से ज्योति भंडारी , नीदरलैंड से भूमिका जोशी , यूके से कृष्णा शेखावत और कविता पुंगलिया , अमेरिका से सीमा मूंदड़ा और ईजीप्ट से दीप्ति , जर्मनी से अरुंधति राणा , दुबई से सोनल पुरोहित भी मौजूद रहे और तीज के पावन पर्व पे अपने विचार प्रकट करे। कार्यक्रम के सहयोगी रहे राजस्थान एसोसिएशन ऑफ़ नॉर्थ अमेरिका (राना) , डॉक्टर्स ऑफ़ राजस्थान इंटरनेशनल (डोरी) , राजस्थान एसोसिएशन कनाडा , एसोसिएशन ऑफ़ ऑस्ट्रेलियन राजस्थानी , माहेश्वरी महासभा यूके , राजपूत एसोसिएशन ऑस्ट्रेलिया , राजस्थान एसोसिएशन केन्या , राजस्थान एसोसिएशन यूरोप , राजस्थान एसोसिएशन जर्मनी , राजस्थानी एसोसिएशन यूगांडा , बीपीजी , राजस्थान एसोसिएशन यूके , जैन विश्व भारती , लंदन सोशल ग्रुप , राजस्थानी कुटुंब ऑफ़ विक्टोरिया ऑस्ट्रेलिया , राजस्थान एसोसिएशन ऑफ़ स्कॉटलैंड , राजस्थानी एसोसिएशन ऑफ़ न्यू साउथ वेल्स और मीडिया पार्टनर्स रहे सिम्पली जयपुर , वौइस् ऑफ़ जयपुर और पेंट ब्रश आर्ट कम्युनिटी। इन सभी संस्थाओं के प्रतिनिधि कार्यक्रम का हिस्सा रहे ।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे