*हल्ला बोल*

प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ 


 


*हल्ला बोल*



चाकसू 31अगस्त । प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने कोरोना काल जैसी विकट परिस्थियों में भी जनता को राहत देने की बजाय बिजली के बिलों में बढ़ोतरी से आमजन, किसान एवं औद्योगिक इकाईयों पर भारी मार पड़ रही है। 



प्रदेश में कांग्रेस सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ रेनवाल मण्डल भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा रेनवाल पावर हाउस पे धरना ओर प्रदर्शन करके ज्ञापन दिया गया ओर मांग करी की कोरोना काल के बिजली के बिल माफ करे। इसके साथ स्थाई शुल्क, फ्यूल चार्ज, अवैध बीसीआर पर लगाम लगाने की मांग की


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा