इलेक्ट्रिक वन शोरूम का शुभारंभ
इलेक्ट्रिक वन शोरूम का शुभारंभ
जयपुर। श्रीगणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर शनिवार को
दुर्गापुरा में टोंक रोड पर इलेक्ट्रिक वन शो रूम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजस्थान कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के चेयरमैन सुरेश पाटोदिया के कर कमलों से किया गया।. शोरूम के ऑनर विकास बड़गोती ने बताया कि वर्तमान समय में पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतों से आमजन को राहत देने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए और पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए बैट्री से चलने वाले वाहनों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ही इस शो रूम की लॉन्चिंग की गई है। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिक से चलने वाले वाहनों की बिक्री के लिए ये शोरूम ओपन किया गया है, जहां पर ऐसे वाहनों के जरूरतमंद लोगों को बहुत ही वाजिब कीमत में दुपहिया वाहन उपलब्ध कराया जाएगा। इस अवसर पर शोरूम के अजय खंडेलवाल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Comments