*जो पसीने में भीगेगा वो इतिहास बदल देगा.*...जैन आचार्य

*जो पसीने में भीगेगा वो इतिहास बदल देगा.*...जैन आचार्य अन्तर्मना 108 प्रसन्न सागर जी महाराज मूरादनगर औरंगाबाद- भगवान श्रीराम का जन्म लाखों वर्ष पूर्व अयोध्या की पवित्र भूमि पर हुआ। भगवान श्रीराम ने अनेकों वर्षों तक अयोध्या में राज्य किया एवं अयोध्या की यशोगाथा अनेक संत, ऋषियों, मुनियों ने अपनी लेखनी के द्वारा लिखी। आज भी भगवान राम की वह पवित्र गाथा घर-घर में रामायण के रूप में गाई, देखी एवं सुनी जाती है। इसी क्रम में अयोध्या में जहां भगवान राम कण-कण में विद्यमान हैं, ऐसे रामलला के मंदिर का ऐतिहासिक फैसला सुप्रीम कोर्ट के द्वारा आया एवं जिस क्षण का इंतजार सारे देश और दुनिया को था, वह घड़ी अब आ गई है। भगवान राम के विशाल मंदिर का निर्माण प्रारंभ होने जा रहा है। सर्वप्रथम चरण में शिलान्यास इस देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा प्रथम शिला रखकर कार्य प्रारंभ हुआ जो पसीने में भीगेगा वो इतिहास बदल देगा....अन्तर्मना आचार्य प्रसन्न सागर पुष्पगिरी तीर्थ प्रणेता आचार्य पुष्पदंत सागर जी महाराज के उपवन सुगंधी पुष्प भारत गौरव अंतर्मना आचार्य प्रसन्न सागर जी   


गुरुदेव एवम पियुष सागर जी गुरदेव का 2020 का चातुर्मास ऐतिहासिक नगरी मुरादनगर हो रहा है इस अवसर पर अंतर्मना प्रसन्न श्री गुरुदेव ने लिखित स्वरूप मे राम जन्म भूमी पूजन पर संदेश


अयोध्या भगवान श्री रामभूमि पूजन का ये कार्यक्रम देशवासियों को बहुत कुछ सीख प्रदान करता है । सदा प्रयास करते रहो। क्योकि जो पानी मे भीगेगा, वो लिवास बदल लेगा। लेकिन जो पसीने में भीगेगा वो इतिहास बदल देगा । इसलिए मनचाही सफलताओ के लिए,अनचाही बाधाओं को झेलना तो पड़ेगा । आज नरेंद्र मोदी ने असम्भव कार्य को संभव कर दिया। आप भी जीवन मे "हिस्मत से हारना लेकिन हिम्मत नही हारना" काम ऐसा करो की नाम हो जाये और नाम ऐसा करो को नाम से ही काम हो जाये। आपके प्रयत्न, आप के प्रयास, हिम्मत, लगन, आस्था से आज की भावी पीढ़ी उस इतिहास को देख सकेगी जिसका इंतजार करते-करते आप की कई पीडिया गुजर चुकी है। मर्यादापुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी के भब्यतिभव्य मंदिर निर्माण कार्य निर्विघ्न संम्पन हो ऐसी कामना करता हु। ऐसी जानकारी नरेंद्र अजमेरा पियुष कासलीवाल रोमिल राजकुमार अजमेरा कोडरमा,विपुल जैन अजय जैन अनुज जैन विवेक गंगवाल नितीन जैन,मनीष सेठी,नवीन गंगवाल कोडरमा ने दीl


Comments

Popular posts from this blog

माउंट आबू में पूर्व विधायक का माफियाराज!

ब्यावर के ज्योतिषी दिलीप नाहटा की भविष्यवाणी

मंत्रियों,सीएस से मिला कर्मचारी महासंघ (एकीकृत)प्रतिनिधिमंडल