कालीचरण सराफ ने बच्चों को पुरस्कार वितरण  किये

कालीचरण सराफ ने बच्चों को पुरस्कार वितरण  किये



जयपुर  l मालवीय नगर विधायक कालीकरण सराफ ने  राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष  श्रीमती सुमन  शर्मा की अध्यक्षता में वार्ड न 52 में लॉयन्स पार्क सेक्टर 11 में प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया।*


         *सराफ ने पुरस्कार से सम्मानित करते हुए कहा कि कोविड-19 में बच्चों ने  प्रधानमंत्री  के द्वारा किए जा रहे कार्यों को चित्रों के माध्यम से शीट पर उकेरा जो की बहुत ही सुंदर एवं मनमोहक था l  इस हेतु सराफ ने बच्चों को एवं उनके अभिभावकों को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया और कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सभी लोग सुरक्षित रहे मास्क  का उपयोग करें l इस अवसर पर कालीचरण सराफ ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए गए विकास कार्यों ,कोवीड 19 में भाजपा द्वारा किए गए भोजन वितरण, सभी वार्डों में सनेटाइज ,सूखी सामग्री वितरण ,मास्क वितरण, हरिद्वार यात्रा ,होम्योपैथिक दवा वितरण के बारे में बताया कार्यक्रम अध्यक्ष सुमन शर्मा ने कहां की वार्ड 52 में चित्रकला प्रतियोगिता का यह अनूठा आयोजन बूथ अध्यक्षों के कारण ही हो पाया है सभी बूथ अध्यक्षों ने बहुत मेहनत की है l सुमन शर्मा ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों उनके अभिभावकों एवं आयोजकों को धन्यवाद प्रेषित किया साथ ही सभी उपस्थित नागरिक बंधुओं को आव्हान किया कि दिनांक 5 अगस्त 2020 को अपने अपने घरों में 11 दीपक जलाकर भगवान राम के मंदिर निर्माण के मुहूर्त को दीपावली के रूप में मनाए 500 वर्ष बाद हमें यह अवसर मिल रहा है।*


        *इस अवसर पर शहर उपाध्यक्ष भाजपा ब्रह्म कुमार सैनी युवा मोर्चा शहर महामंत्री धर्मा चौधरी मंडल महामंत्री एवं कार्यक्रम प्रभारी रामपाल जैन संयोजक शुशील खारेड़ कार्यक्रम संयोजक राजन सरदार बूथ अध्यक्ष नीलम गुलाटी राजकुमार हसराजानी गजेंद्र सिंह तवर अशोक चौधरी जैसाराम रामलानी महेंद्र लोहिया अमिता शर्मा प्रवीण मेहता नंद किशोर साहू नारायण सेवानी सुंदरम शर्मा मुरली शर्मा विनोद शर्मा लकी कश्यप जय सिंह कृष्ण प्रताप सिंह कमलेश शर्मा महावीर प्रसाद जैन उपस्थित रहे।*


 


Comments

Popular posts from this blog

जुलाई 2025 से लेकर नवंबर 2025 तक एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा द्वारा लिखी गई भविष्यवाणीयां

जानिए छिपकली से जुड़े शगुन-अपशगुन को

जानिए नहाने के साबुन का किस्मत कनेक्शन--पंडित दयानंद शास्त्री