कोविड-19 विशेष जागरूकता कार्यशाला एंव प्रदर्शनी का समापन

कोविड-19 विशेष जागरूकता कार्यशाला एंव प्रदर्शनी का समापन



चौमू। ग्राम गोविंदगढ़ के पंचायत समिति सभागार में चार दिवसीय कोविड -19 विशेष जागरुकता अभियान के तहत प्रदर्शनी एव कार्यशाला समापन कार्यक्रम में मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी गोविन्दगढ़ के अधीन आने वाले पीईईओ क्षेत्रो में कोरोना महामारी के प्रति जागरूक करने के लिए आयोजित कार्यशाला में पीईईओ क्षेत्र हेतु मास्टर ट्रेनरो को दक्ष प्रशिक्षको द्वारा ट्रेनिग दी गई । सीबीईओ गोविन्दगढ़ बनवारी लाल बुनकर ने बताया कि चार दिवस तक आयोजित कोविड -19 कार्यशाला में ब्लॉक के सभी पीईईओ क्षेत्रो के मास्टर ट्रेनरो ने भाग लिया।.                            जिसमें कोराना वायरस क्या है , कोरोना के लक्षण , कोरोना से बचाव के उपाय आदि के बारे में दक्ष प्रशिक्षक सुरेन्द्र सेरावत, राजेन्द्र कुमार बुनकर, ओमप्रकाश चौधरी, धीरज दीक्षित ने विस्तार पूर्वक बताया । जिसमें मास्क का नियमित प्रयोग , सोशल डिस्टेंस , बार बार साबुन से हाथ धोना, सार्वजनिक स्थानों पर अति आवश्यक होने पर ही जाना,सेनेटाइजर का प्रयोग आदि सावधानियों के साथ ही सरकारी एडवाइजरी का पालन और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के उपायों पर चर्चा की गयी। कार्यशाला के दौरान एसीबीइओ रामेश्वर लाल सामोता , आरपी गोपाल लाल सैनी, विद्याप्रकाश मीना भी उपस्थित रहे । प्रभारी मास्टर ट्रेनर महावीर सिंह चौपड़ा ने बताया कि विभिन्न पीईईओ क्षेत्रो के कुल 86 सम्भागियो को प्रशिक्षण दिया गया ।


Comments

Popular posts from this blog

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को बंपर सीटें

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे