मादक पदार्थ डोडा चूरा व अफीम बरामद, एक गिरफ्तार
सीआईडी(क्राईम ब्रान्च) की कार्यवाही
मादक पदार्थ डोडा चूरा व अफीम बरामद, एक गिरफ्तार
जयपुर, 27 अगस्त। सीआईडी(क्राईम ब्रांच) की स्पेषल टीम ने लांबाहरिसिंह जिला टोंक में कार्यवाही करते हुए 89 किलो डोडा चूरा एवं 1 किलो 240 ग्राम अफीम बरामद की है। इस संबंध में थाना लांबाहरिसिंह जिला टोंक पर 2 प्रकरण पंजीबद्ध कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार को गिरफ्तार किया गया है एवं 2 अभियुक्तों को नामजद किया गया है।
महानिदेषक पुलिस अपराध एम.एल. लाठर ने बताया कि बुधवार को सीआईडी (क्राईम ब्रांच) की स्पेशल टीम ने आसूचना एवं मुखबिर की सूचना पर प्रेमचन्द माहेश्वरी के लांबाहरिसिंह स्थित मकान पर दबिष देकर तलाशी ली। उसके रिहायशी मकान व कार से 89 किलो 270 ग्राम डोडा चूरा एवं 1 किलो 10 ग्राम अफीम बरामद हुई। इस प्रकरण में प्रेमचन्द माहेश्वरी को गिरफ्तार किया गया है एवं उसके पुत्र अर्पित को मादक पदार्थ तस्करी में संलिप्त पाये जाने पर नामजद किया गया। इस सम्पूर्ण कार्यवाही के संबंध में सूर्यवीर सिंह राठौड पुलिस उप अधीक्षक द्वारा थाना लांबाहरिसिंह जिला टोंक पर प्रकरण पंजीबद्ध करवाया गया है।
लाठर ने बताया कि उक्त कार्यवाही के दौरान सूचना मिली कि अभियुक्त प्रेमचंद माहेश्वरी के भाई पुखराज माहेश्वरी मकान पर भी मादक पदार्थ हो सकता है। वृत्ताधिकारी मालपुरा को सूचना दी गयी। वृताधिकारी मालपुरा चक्रवर्ती सिंह को पुखराज माहेश्वरी के मकान की तलाशी में 230 ग्राम अफीम बरामद हुई। वृत्ताधिकारी मालपुरा की रिपोर्ट पर थाना लांबाहरिसिंह पर पुखराज माहेष्वरी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। अभियुक्त पुखराज माहेश्वरी की तलाश जारी है।
टीम का नेतृत्व सूर्यवीर सिंह राठौड, पुलिस उप अधीक्षक, सीआईडी (सीबी) ने किया। कार्यवाही में कानिस्टेबल मुकेश कुमार, गंगाराम, विनोद कुमार व हैड कानिस्टेबल दुष्यंत सिंह की प्रशंसनीय भूमिका रही है। सीआईडी(क्राईम ब्रान्च) की स्पेशल टीम ने मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध आसूचना एकत्र कर उन निगरानी रखी एवं कार्यवाही करने में सफल रही।
पुलिस टीम में सूर्यवीर सिंह राठौड पुलिस उप अधीक्षक पुलिस , पुलिस निरीक्षक बीना सिंह, रामसिंह, हैड कानि. दुष्यन्त सिंह, कानि. रामनिवास, मुकेश सिंह, मदन लाल, विनोद कुमार, गंगाराम, रविन्द्र सिंह महिला कानि., सुभिता, सुमन कानि. चालक प्रकाश चन्द एवं दिनेश चन्द्र शामिल रहे।
Comments