महाराजा सवाई मान सिंह द्वितीय की 110वीं जयंती पर सवाई पद्मनाभ ने दी पुष्पांजलि
महाराजा सवाई मान सिंह द्वितीय की 110वीं जयंती पर सवाई पद्मनाभ ने दी पुष्पांजलि
*जयपुर, 21 अगस्त*। स्वर्गीय एचएच महाराजा सवाई मान सिंह द्वितीय की 110 वीं जयंती पर जयपुर के एचएच महाराजा सवाई पद्मनाभ सिंह ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। राम निवास बाग में इस अवसर पर सिटी पैलेस के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
दोपहर में सिटी पैलेस के सर्वतोभद्र चौक में स्वर्गीय एचएच महाराजा सवाई मान सिंह द्वितीय की तस्वीर पर भी पुष्पांजलि अर्पित की गई। महाराजा सवाई मान सिंह द्वितीय म्यूजियम ट्रस्ट की एग्जीक्यूटिव ट्रस्टी, श्रीमती रमा दत्त इस अवसर पर मौजूद रहीं।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान महामारी के कारण समारोह को सामान्य तरीके से मनाया गया।
Comments