महात्मा गांधी आदर्श ग्राम सीसवाली में कार्यशाला सम्पन्न

महात्मा गांधी आदर्श ग्राम सीसवाली में कार्यशाला सम्पन्न


सीसवाली 7 अगस्त ।(फिरोज खान) स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना अन्तर्गत ठोस एवम तरल संसाधन प्रबंधन की कार्यशाला का आयोजन महात्मा गांधी आदर्श ग्राम सीसवाली में उपखण्ड अधिकारी मांगरोल शत्रुघ्न सिंह गुर्जर की अध्यक्षता में किया गया । इस अवसर पर विकास अधिकारी पंचायत समिति अंता मज़हर इमाम द्वारा घरो से निकलने वाले ठोस एवम तरल कचरे को इकट्ठा करना ,वाहन से चिन्हित स्थान तक ले जा कर डंप करना एवम रिसाइक्लिंग करना आदि के बारे में तथा प्रोजेक्ट की डी पी आर बनाने मे सभी विभागों का सहयोग एवम सामंजस्य की आवश्यकता पर बल दिया।                        कार्यक्रम मे राज्य स्तर से समन्वयक जमालुद्दीन अंसारी द्वारा भी डी पी आर तैयार कराने में जिन घटकों की आवश्यकता होगी सर्वे कार्य इत्यादि के बारे मे जानकारी दी । ग्राम पंचायत सरपंच मोहम्मद इदरीश खान द्वारा अपने उदबोधन में ठोस एवम तरल संसाधन प्रबंधन की डी पी आर को सभी मिल कर सभी विभागो को साथ ले कर तैयार करने हेतु आस्वस्त किया । कार्यशाला में उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों एव जनप्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया । कार्यशाला में पषुपालन, राजस्व, कृषि,शिक्षा, पंचायतीराज, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, महिला एव बाल विकास सहित सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थिति रहे ।


 इस अवसर पर नीति आयोग से आये अधिकारी गोपाल सिंह द्वारा स्तन पान के बारे में जानकारी दी एवशपथ दिलाई गई।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा