महिलाओं को सिलाई - ब्यूटी पार्लर का दिया निःशुल्क प्रशिक्षण

 


महिलाओं को सिलाई - ब्यूटी पार्लर का दिया निःशुल्क प्रशिक्षण


जयपुर l मानव सेवा ट्रस्ट राजस्थान द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित “दुर्गा वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर” में निःशुल्क सिलाई एवं ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण दिया गया I


 


इन प्रशिक्षणार्थियों द्वारा सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने पर प्रमाण –पत्र वितरण कार्यक्रम रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि एकता नवनिर्माण ट्रस्ट के ट्रस्टी  अरविन्द हिंगोनिया, विशिष्ट अतिथि आयुर्वेद चिकित्सक चिरंजी लाल खजोतिया, संस्कृति बुटिक की संचालिका पारुल जैन रहीं I


 


समस्त अतिथियों के कर कमलों द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण – पत्र देकर समान्नित किया गया I मुख्य अतिथि ने प्रशिक्षणार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण से अपनी आजीविका शुरू करें एवं आर्थिक रूप से संपन होते हुए व्यवसाय शुरू कर अन्य महिलायों को भी रोजगार उपलब्ध करावे I


 


ट्रस्ट के अध्यक्ष से.नि. RAS  एन.एल.वर्मा ने सभी अतिथियों का बुके एवं मोमेंटो से सम्मान किया I अध्यक्ष महोदय ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को निःशुल्क सिलाई, ब्यूटी पार्लर, मेहंदी, कंप्यूटर आदि का प्रशिक्षण पिछले 4 वर्षों से दिया जा रहा है जिससे सभी वर्ग की महिलाएं/बालिकाएं लाभान्वित हो रही है I इससे महिलाए आर्थिक रूप से सशक्त होकर अपना स्वयं का व्यवसाय कर बच्चों का लालन-पालन कर रही है I इसके अलावा जयपुर के विभिन्न कच्ची बस्तियों में हर वर्ष समर कैम्प लगाये जाते हैं जिनमें योग, मैडिटेशन, डांसिंग, पेंटिंग, क्राफ्ट, ड्राइंग, इंग्लिश स्पीकिंग आदि का प्रशिक्षण दिया गया तथा कच्ची बस्तियों में किशोरियों एवं महिलायों को सेनेटरी नैपकिन वितरित कर माहवारी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाता हैI


इस अवसर पर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष से.नि.जेलर  जगदीश प्रसाद , महासचिव श्रीमती दुर्गा वर्मा, कोषाध्यक्ष श्रीमती अंजू वर्मा, श्रीमती मीनाक्षी,  विद्या देवी, कौशल किशोर सहित अभिभावक उपस्थित रहे


 


 


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे