पूर्व विधायक मीणा, अपराधों पर अंकुश की मांग को लेकर उतरे सड़क पर

पूर्व विधायक मीणा, अपराधों पर अंकुश की मांग को लेकर उतरे सड़क पर



बारां  । नाहरगढ़ थाना क्षेत्र में बीते एक साल में अपराधों पर अंकुश की मांग को लेकर पूर्व विधायक ललित मीणा द्वारा नाहरगढ़ पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर पुलिस महा निरीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा। पूर्व विधायक ललित मीणा ने मुख्य चौराहे स्थित मंडी पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस सरकार में अपराधों की संख्या लगातार बढ़ रही है नाहरगढ़ के मोतीपुरा में लगभग 18 लाख के सोने चांदी के आभूषण और नकदी चोरी के मामले में अभी तक पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई। जलवाडा में नरेंद्र शर्मा हत्याकांड के सह आरोपी गिरफ्तारी से दूर है। छत्रगज में एक युवक कि हत्या का मामला हो या लाठ खेड़ा की महिला का पुलिस प्रशाशन कि मोजुदगी में ज़हर पीने का मामला हो पुलिस ने जांच के नाम पर लीपापोती कर दी। वही थाने के कुछ कदम पुलिस सरंक्षण में सट्टे, जुए के अड्डे संचालित हो रहें है, पुलिस थाने के सामने थाने के क्वार्टर्स के लिए प्रस्तावित जमीन पर अतिक्रमण हो गया पुलिस सोती रही, इन दिनों नाहरगढ़ थाना बिचोलिए, माफिया का अड्डा बना हुआ है। पुलिस सरंक्षण में भूमाफिया सरकारी जमीनों पर कब्जा कर उसका बैचान कर रहे हैं उनको रोकने वालों को धमकी मिल रही है और पुलिस मौन रहकर तमाशबीन बनी हुई है, माफिया वन भूमि चारागाह भूमि पर अतिक्रमण कर रहें है। वहीं राजनीतिक संरक्षण में अपराध पनपने से आमजन भयभीत है। पूर्व विधायक मीणा कांग्रेस सरकार पर जमकर बरसे। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में क्षेत्रीय विधायक निर्मला सहारिया पर माफिया राज पनपाने का आरोप लगाया। इसके बाद मुख्य चौराहे से लोगों का समूह रैली में बदल गया। इस दौरान पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। उसके बाद पुलिस उप अधीक्षक के आने तक थाने के सामने धरना दिया तथा यहां पर मामले में बिंदुवार स्पष्टीकरण मांगा तथा खुले घूम रहें आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई। जिला मंत्री ताराचंद गुर्जर, आईटी सेल प्रभारी बद्री प्रसाद गोचर, उम्मेद सिंह चौधरी युवा मोर्चा अध्यक्ष पवन चौधरी, मुकेश पंचोली, सौभाग पारेता, हंसराज ओढ़, विष्णु गुप्ता, हेमराज शर्मा, राम सिंह, मीणा प्रेम नारायण नागर, गुलाब चंद नागर, नाथूलाल योगी, सुबोध सरकार, घनश्याम शर्मा सैकड़ों लोग उपस्थित थे।



- डिप्टी मास्क लगाना भूलें तो पूर्व विधायक ने टोंका


इस अवसर पर जब पूर्व विधायक मीणा नारगढ़ थाने के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे थे उस दौरान मौके पर पुलिस उप अधीक्षक कजोड़ मल पहुंचे तथा उन्होंने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए पाबंद किया उस पर पूर्व विधायक मीणा ने पुलिस उपाधीक्षक कजोड़ मल से कहा कि पहले आप मास्क लगा ले। ऐसे में माहौल हास्य स्पद हो गया।


 



स्थानीय नेताओं ने भी लताड़ा


 इससे पूर्व पंचायत समिति सदस्य परमानंद गोयल, पूर्व सरपंच देवेंद्र सिंघल, वरिष्ठ भाजपा नेता अजय जैन, किसान महापंचायत के केसरिलाल कुशवाह, मंडल अध्यक्ष मुकेश नागर, पूर्व मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा नितेश शर्मा, युवा मोर्चा मण्डल उपाध्यक्ष ऋषिपाल सिंह बिकावात ने भी वर्तमान सरकार और क्षेत्रीय विधायक सहारिया को नाहरगढ़ क्षेत्र में बड़ते अपराधों के लिए जमकर आड़े हाथो लिया।


 


पुलिस महा निरीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा


पूर्व विधायक मीणा की अगुवाई में पुलिस महा निरीक्षक कोटा रेंज के नाम पर 10 मामलों को लेकर नाहरगढ़ थाना अधिकारी के लचर रवैए के खिलाफ ज्ञापन सौंपा ज्ञापन पुलिस उप अधीक्षक शाहबाद के कजोड़ मल ने लिया तथा 10 दिन में उक्त मामलों में कार्यवाही का अल्टीमेटम दिया ।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा