रोटरी क्लब बापूनगर ने 250 पौधे  रोपें

 *रोटरी क्लब  बापूनगर 250 पौधे भी रोपें*



जयपुर l रोटरी क्लब जयपुर बापूनगर, आर्य कॉलेज रोट्रेक्ट क्लब तथा आर्य कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड आई टी के संयुक्त तत्वावधान में 74वां स्वतंत्रता दिवस कॉलेज कैंपस में समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर झंडारोहण किया गया तथा वक्ताओं ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया एवं देशभक्ति युक्त गीत प्रस्तुत किए गए।*



 *इसअवसर पर क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन रविशंकर शर्मा उनकी धर्मपत्नी सुमनलता शर्मा,आर्य कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड आई टी के संचालक रोटेरियन डॉ. अनुराग अग्रवाल उनकी धर्मपत्नी डॉ. अपर्णा अग्रवाल, उपाध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता, सचिव अशोक गोयल, कोषाध्यक्ष डी डी गोयल, पूर्व अध्यक्ष पी सी संघी, निदेशक गण डॉ. अरुण आर्य, बसन्त जैन, नरेन्द्र उपाध्याय, ज्वाला प्रसाद शर्मा, कृतिका खत्री व उनके परिवारजन सहित काॅलेज फैकल्टी एवं चिन्मय मिशन तथा अन्य सामाजिक संस्थाओं के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।*



*रोटरी क्लब जयपुर बापूनगर के वृक्षारोपण अभियान के तहत काॅलेज परिसर में सदस्यों ने विभिन्न प्रजातियों के 250 पौधे रोपें। जुलाई, 2020 से शुरू हुए रोटरी वर्ष में रोटरी क्लब जयपुर बापूनगर के सदस्यों द्वारा अब तक 525 पौधे विभिन्न स्थानों पर रोपे जा चुके हैं।*


               -----------


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा