ऋषिकुलम आश्रम में  किया   पौधारोपण

      ऋषिकुलम आश्रम में  किया   पौधारोपण                                जयपुर ।  सांगानेर के बीलवा में रविवार को  कृष्णा फाउंडेशन टीम द्वारा ह्यूमन लाइफ फाउंडेशन द्वारा संचालित ऋषिकुलम आश्रम में 11 अलग-अलग फलों व फूलों के पौधे लगाए गए ।


जयपुर के विजय गुप्ता  द्वारा पौधे उपलब्ध करवाए गए व 'टीम कृष्णा फाउंडेशन बीकानेर' के जयपुर चैप्टर से कार्यरत श्वेता जाजू भारतीय ने टीम के साथ आश्रम जाकर वहा पौधरोपण किया।                                                     पिछले साल से यहाँ आश्रम को हरा भरा बनाने की जिम्मेदारी ह्यूमन लाइफ फाउंडेशन ने बहुत ही अच्छे से निभाते हुए पहले लगाए गए सभी पौधों का पूरा संरक्षण किया इसी कारण सभी पौधे अब बड़े हुए है । टीम कृष्णा फाउंडेशन ने इस हेतु उन्हें बधाई दी और आश्रम में पढ़ने वाले बच्चों और आस पास के लोगों को को वृक्षारोपण के महत्व को समझाते हुए भविष्य में भी वृक्षारोपण और उनका संरक्षण करने हेतु आह्वान किया । श्वेता जाजू ने कोरोना के समय में भी हर वर्ष की तरह ही जागरूकता के संदेश देते हुए अब तक 100 से ज्यादा फल फूल व छायादार पौधे अलग अलग जगह लगाए है और धरती का हरा भरा श्रंगार करने के लिए हर स्तर पर प्रयासरत रहती है इनकी टीम जो वृक्षारोपण के साथ उनके संरक्षण की सजगता पूर्वक व्यवस्था भी करती है। इनका कहना है कि हर व्यक्ति को जीवन में कम से कम 5 पौधे जो पेड़ बन सके जरूर लगाने चाहिए।


 


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे