समाज की वास्तविकता दर्शाती शॉर्ट फिल्म, "देशभक्ति ; The Social Reality"

 जयपुर l कोरोना महामारी के चलते देशभर में लॉकडाउन किया गया जिसकी वजह से दिहाड़ी मज़दूरों से लेकर बड़े बड़े उद्यमियों पर मानसिक व आर्थिक रूप से गहरा प्रभाव पड़ा है, इसी कड़ी में अपनी कलाओं के दम पर समाज पर गहरा असर डालने वाले कलाकार भी अछूते नहीं रहे।


"Life Artist" फ़िल्म प्रोडक्शन की नयी शॉर्ट फ़िल्म एक बहुत प्रभावशाली सामाजिक संदेश देती 


"देशभक्ति ; The Social Reality"


15 august स्वतंत्रता दिवस के दिन "Life Artist" Youtube चैनल पर लाइव एवं पिंक सिटी प्रेस क्लब पर पोस्टर रिलीज़ कर दीं गयी है । फ़िल्म के निर्माता एवं निर्देशक हितेश सैनी एवं कलाकार मनीष रोहिला,नीरव खत्री, जयेश खत्री , नरेश रमानी ने बताया कि "फ़िल्म नए जमाने के समाज की वास्तविकता दर्शाती है” और देश के तिरंगे का सम्मान ही एक सच्चे देशभक्त की पहचान है।


इनकी अगली फ़िल्म बेटी बचाओ अभियान के तहत "Rape मुक्त भारत" होगी जिसकी कहानी लिखी जा चुकी है और फ़िल्म की कास्टिंग के लिए ऑडिशन "Studio Life Artist" पर चल रहे है।


 


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे