सोशल मीडिया के माध्यम से समाजसेवियों ने गरीब परिवार के लिए एकत्रित किए ₹1,37,133
सोशल मीडिया के माध्यम से समाजसेवियों ने गरीब परिवार के लिए एकत्रित किए ₹1,37,133
राजगढ़,4 जुलाई l अलवर जिले की राजगढ़ तहसील के ग्राम सकट ,छोटी बाडी में सुमरत लाल सैनी काफी दिनों से फेफड़ों की बीमारी से पीड़ित थे। उनकी 11 जुलाई 2020 को मौत हो गई। उनके 6 मासूम बच्चियां थी। जिसके कारण उनके गरीब परिवार को मदद के उद्देश्य से श्री भागीरथ फुले सेना सेवा समिति के तत्वावधान में कुछ युवाओं ने सोशल मीडिया पर मुहिम चलाकर पीड़ित परिवार के लिए ₹1,37,133 की सहयोग राशि एकत्रित की। जिलाध्यक्ष हरकेश सैनी ने बताया कि पीड़ित परिवार के 6 लड़कियां है। एकत्रित सहयोग राशि में से रुपये 1,00000 की 6 लड़कियों के नाम fd करवा दी गई तथा ₹37,133 पीड़ित परिवार को नगद भेंट किये गए। कवि कृष्ण कुमार सैनी ने बताया कि भागीरथ फुले सेना सेवा समिति के द्वारा 1851 रुपए देकर मिशन समापन किया गया। उस दौरान केदार प्रसाद सैनी (संरक्षक - भागीरथ फुले सेवा सेना सेना समिति) , हरकेश सैनी (भागीरथ फुले सेना सेवा समिति,जिलाध्यक्ष), प्रेमचंद जी सैनी CA(समिति सलाहकार), गोपाल सैनी क्रांतिकारी, रामजीलाल सैनी, पवन जी, राजेश सैनी, सिंबू दयाल सैनी,शिव लाल , राकेश, बलराम सैनी सकट, बद्री प्रसाद अध्यापक सकट एवं युवा नेता सूरज सैनी करनावर सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Comments