तीन करोड़ की हेरोइन के साथ दो गिरफ्तार

तीन करोड़ की हेरोइन के साथ दो गिरफ्तार



बाड़मेर,(कैलाश गोस्वामी) जाली नोट प्रकरण की कड़ी में एक और महत्वपूर्ण सफलता 2 किलो 740 ग्राम मादक पदार्थ हेरोईन बरामद करने में सफलता,


2 मुलजिम गिरफ्तार,


बरामद हेरोईन की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 3 करोड़ रूपये बताई जा रही हैं पुलिस अधीक्षक बाड़मेर आनन्द शर्मा द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि 6 लाख 55 हजार जाली नोट प्रकरण में गिरफ्तार सुदा मुलजिमानों से पुलिस टीम द्वारा कडी पूछताछ करने पर प्रकरण में सरीक मुलजिमान खंडू खान पुत्र होतखान जाति मुसलमान डल, निवासी बामरला डेर, भंवार, पुलिस थाना सेड़वा को रविवार को दस्तयाब कर घर की तलाशी ली गई तो उसके द्वारा छुपाकर रखी दो पोलिथीन की थैलीयो में कुल 1 किलो 740 ग्राम अवैध मादक पदार्थ हेरोईन पाई गई जिसपर हेरोईन को जब्त कर पुलिस टीम द्वारा मुलजिम से गहन पूछताछ करने पर कुछ माल अपने पड़ोसी मूलाराम पुत्र जालाराम जाति जाट निवासी बामरला डेर, भंवार पुलिस थाना सेड़वा को देना बताया जिसपर पुलिस टीम द्वारा मुलजिम मूलाराम को दस्तयाब कर उसके घर के तलाशी ली गई तो एक पोलिथीन की थैली में 1 किलो अवैध मादक पदार्थ हेरोईन बरामद कर मुलजिम मूलाराम को गिरफ्तार किया गया। इस प्रकार पुलिस टीम द्वारा जाली नोट प्रकरण की कडी में एक और महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त कर 2 मुलजिमानों को गिरफतार कर इनके कब्जे से 2 किलो 740 ग्राम (थैली सहित वजन) अवैध मादक पदार्थ हेरोईन बरामद की गई है जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 3 करोड़ रूपये आंकी गई है।


         जाली नोट प्रकरण की कड़ी में व मादक पदार्थ हेरोईन की तस्करी में लिप्त अब तक 1 नाबालिग सहित 7 मुलजिमानों को गिरफ्तार कर 6 लाख 55 हजार जाली नोट व 2 किलो 745 ग्राम मादक पदार्थ हेरोईन जब्त करने में बाड़मेर पुलिस द्वारा महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई है।


   जाली नोट व मादक पदार्थ जब्ती में खींवसिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाडमेर व अजीतसिंह वृताधिकारी वृत चौहटन के सुपरजिवन में रामप्रतापसिंह नि.पु. थानाधिकारी कोतवाली, रामनिवास विश्नोई नि. पु. थानाधिकारी ग्रामीण, मूलाराम नि.पु. थानाधिकारी सदर, अचलदान नि.पु. थानाधिकारी सेड़वा मय पुलिस टीम, प्रेमाराम नि.पु. थानाधिकारी चौहटन, प्रदीप डांगा निपु, महेन्द्र सीरवी उ.नि. थाना कोतवाली व थाना धोरीमन्ना के कानि वीरमखान व पूनमचंद, थाना कोतवाली से मोहनलाल कानि. तथा जिला साईबर टीम के श्री पन्नाराम स.उ.नि. व प्रेमाराम कानि. का महत्वपूर्ण योगदान रहा हैं।गिरफ्तार सुदा मुलजिमान से मादक पदार्थ हेरोईन प्राप्ति स्त्रोत व सरीक मुलजिमानों के सम्बन्ध में गहनता से पूछताछ की जा रही हैं।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा