अनलॉक  के  नृत्य, गायन व चित्र कला में दो हजार प्रतिभागियों ने  लिया हिस्सा

 अनलॉक  के  नृत्य, गायन व चित्र कला में दो हजार प्रतिभागियों ने  लिया हिस्सा


झुमरीतिलैया (कोडरमा) 5 सितम्बर । मारवाड़ी युवा मंच झुमरीतिलैया शाखा ने अनलॉक  जून जूलाई अगस्त में विश्व की छिपी प्रतिभागियों को 2020 के तहत ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें देश विदेश के लगभर 2 हजार प्रतिभागियों ने गायन, नृत्य और चित्रकला में हिस्सा लिया। 31 अगस्त को इसके परिणाम की घोषणा की गयी। पूरे कार्यक्रम का सूत्रधार ओर मार्गदर्शक सुप्रशिद्ध गायक जैन नवीन पांड्या के कुशल नेतृत्व में किया गया। उन्होंने ने बताया की तीन माह तक चले इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर के निर्णायक को रखा गया था। जिसमे 25 प्रतिभागियों को तीनों क्षेत्रो से चयन किया गया और बाद में टॉप 5 जूनियर और सीनियर प्रतिभागी चुने गये। इसके 7 ही ऑन लाइन वोटिंग व्हाट्सएप ,ईमेल के जरिये कराई गई। जिसके बाद विजेताओं के नाम की घोषणा की गई। उन्होंने बताया की अनलॉक डाउन में घर बैठे लोगों ने अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया और गुमनामी के अंधेरो में छुपी प्रतिभा सामने आयी। कार्यक्रम के प्रयोजक परिना जैन इंटरनेशनल जयपुर था। इधर मारवाडी युवा मंच के शाखा अध्यक्ष संदीप हिसारिया, सचिव उमंग अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राज पचीसिया तथा कार्यक्रम के परियोजना निर्देशक मनोज पिलानिया, विपुल चौधरी ने बताया कि कला संस्कृति को बढ़ावा देना मारवाडी युवा मंच का उद्देश्य है। निकट भविष्य में इस तरह का फिर से आयोजन किया जाएगा। जिसे प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का जौहर दिखा सके। इधर मंच के पूर्व संयोजक अर्जुन संघई, अरविंद चौधरी, मुरली मोदी, पूर्व अध्यक्ष संजय, हिमांशू , रितेश दुग्गड़, पूर्व सचिव आशीष ,संजय जैन,नवीन जैन तथा जैन राजकुमार अजमेरा ने विजेता प्रतिभागियों के साथ साथ कार्यक्रम के सफल संचालन कराने वालो को बधाई दी है। 


जूनियर ओर सीनियर प्रतिभागियों को प्रसस्ति पत्र और उपहार देकर किया गया सम्मानित


विश्व मे छिपी प्रतियोगित 2020 के लिये वोटिंग के बाद इन प्रतिभागियों को प्रसस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया। गायन में सीनियर ग्रुप में नवादा बिहार की जैन निर्भया बड़जात्या जूनियर में गिरिडिह की कुमारी सृष्टि, चित्रकला में सीनियर बेंगलुर/कोडरमा की जैन निधि अजमेरा, तथा जूनियर में बाराबंकी उत्तर प्रदेश की अनुष्का जैन रही। नृत्य में जयपुर की कृतिका जैन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी को कोडरमा वार्ड पार्षद पिंकी जैन,जैन समाज के अध्यक्ष बिमल बड़जात्या,मंत्री ललित सेठी,राजू छाबड़ा,बिनोद अजमेरा,नीलम सेठी, आशा गंगवाल,मंजू अजमेरा, मीरा छाबड़ा,सिधौली सुरेश काला,बाराबंकी से महावीर सेठी,कोलकोत्ता बिमल सेठी, गुवाहाटी से मनोज गंगवाल,ने सभी प्रतियोगिता को शुभकामना दी। 


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे