अनलॉक मॉडलिंग
अनलॉक मॉडलिंग
जयपुर 29 सितंबर । राजधानी जयपुर में लॉक डाउन के बाद जहाँ एक ओर सभी तरह के बिजनेस अभी आर्थिक तंगी से जूझ रहे है वही गुलाबी नगरी का फैशन मार्केट देश विदेश में अपनी डिमांड बनाये हुए है सांगानेर कुर्ती और राजस्थानी फैशन फ्यूज़न की जबरदस्त मांग के चलते जयपुर के मॉडल्स को काफी काम मिलने लगा है , अब जयपुर मॉडल्स आर्थिक मंदी के दौर में भी एड शूट और कुर्ती प्रिंटशूट से देश के नामचीन रनवे मॉडल्स की तरह ही रोजाना हजारो रूपये कमाने लगे है जिससे उनमे प्रोफेशनल मॉडलिंग को सीखने और कैरियर के रूप में अपनाने की प्रतिस्पर्धा तेजी से आई है
इसी जयपुर मॉडलिंग लाइफ स्टाइल को सेलिब्रेट और लॉक डाउन के बाद अपनी मॉडलिंग प्रोफाइल को अपडेट करने के लिए जयपुर मॉडल्स द्वारा "अनलॉक मॉडलिंग" का आयोजन मानसरोवर स्तिथ फिटनेस प्रो जिम पर किया गया फैशन कोरिओग्राफर विनय कुमावत ने बताया कि रविवार सुबह जयपुर मॉडल्स ने वर्कआउट करते हुए खुद को फिट रखने का संकल्प लिया साथ ही जयपुर राइट्स को यह संदेश देने की कोशिश की फिट रहेंगे तभी स्वस्थ और स्टेस फ्री रहेंगे। जिम में मॉडल्स ने बैटल रोप, ट्राइसेप्स, बायसेप्स, टायर फिलिप, रकॉडस, पुशअप, कैटलबेल , फंक्शन ट्रेनिंग, बॉक्सिंग, साइकिलिंग, स्टैंथ ट्रेनिंग, जैसी हार्ड एक्सरसाइज के अलावा फंक्शनल वर्कआउट भी किया जिसमें योगा भी शामिल था।
दोपहर बाद मॉडल्स ने फैशन डिजाइनर गुरमीत सिंह का वेस्टर्न कलेक्शन, पूर्णिमा सोनी और मनोज मीणा का ट्रेडिशनल राजस्थानी ट्रैंड कलेक्शन के साथ ज्वैलरी डिजाइनर उर्वशी भाटिया की कुंदन ,ऑक्सीडाइज और राजस्थानी मिट्टी ज्वैलरी का मिक्स फ्यूज़न शो केस किया गया मॉडल्स का मेक ओवर भारती अरोड़ा दवारा किया गया पोर्टफोलियो शूट राज सोगरा द्वारा किया गया ।
Comments