भगवान श्री देवनारायण जयंती  को स्थाई छुट्टी घोषित हो-धाबाई

 भगवान श्री देवनारायण जयंती  को स्थाई छुट्टी घोषित हो-धाबाई



जयपुर 14 सितम्बर ।अखिल भारतीय गुर्जर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि शंकर धाभाई ने आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक मांग पत्र भेजकर मांग की कि गुर्जर समाज के द्वारा पूरे भारत वर्ष में भगवान श्री देवनारायण जयंती महोत्सव हर वर्ष बड़े धूमधाम से मनाया जाता है।*


 


*इस वर्ष यह जयंती 1 फरवरी 2020 को मनाई गई थी जिसके पोस्टर का विमोचन मुख्यमंत्री द्वारा दिनांक 20 जनवरी, 2020 को मुख्यमंत्री निवास स्थान पर किया गया था* *गत 15 वर्षों से भगवान श्री देवनारायण जी का जन्म उत्सव भगवान श्री देवनारायण एवम भैरव बाबा मंदिर गुर्जर की ढाणी, सेक्टर 4, विद्याधर नगर जयपुर में प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है।*


 


*प्रत्येक वर्ष की भांति अगला भगवान श्री देवनारायण जी का जन्म दिन (अवतार) का महोत्सव 19 फरवरी 2021 को दोपहर 3 बजे भगवान श्री देवनारायण एवम भैरव बाबा मंदिर, गुर्जर की ढाणी, प्लाट नंबर 354 के पास, सेक्टर 4 विद्यधर नगर, जयपुर में बड़े उलास के साथ मनाया जाएगा ।* 


 


*इसलिए समय रहते है आप द्वारा इस दिन अनिवार्य छुटी घोषित करनी की कार्रवाई के लिए समय पर ही दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को जारी कर अनुग्रहित करे। अन्य समाज के लोगो की भी धार्मिक आस्था श्री देवनारायण जी मे है इसलिए मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस दिन ऐच्छिक छुटी के स्थान पर राजस्थान सरकार द्वारा अनिवार्य छुटी घोषित की जाए। इस मांग को गंभीरता से लेकर हमारी संस्कृति एवम धार्मिक आस्था को मध्य नजर देखते हुए विचार करेंगे। यह आपका फैसला पूरे भारत वर्ष में ऐतिहासिक होगा। आप सभी गणमान्य महानुभाव सादर आमंत्रित है। जय हो देव की धनी की।* 


 


*मेरे प्रभु श्री देवनारायण जी के प्रति मेरी धार्मिक आस्था, प्रेम एवम अटूट विश्वास के कारण राज्य सरकार द्वारा मेरे जन्मदिन जो कि 14 नवंबर 2020 ( बाल दिवस ) को है से पहले सकरात्मक जवाब आस्वासन मुझे मिलता है तो मेरे जन्म दिन के अवसर आपकी तरफ से सबसे बड़ा उपहार होगा और मैं आपका आभारी रहूंगा। क्योंकि मैंने गत वर्ष भी इस बाबत राज्य सरकार को भगवान श्री देवनारायण जयंती पर अनिवार्य छूटी घोषित करने की जायज मांग की थी और इस और आपकी सरकार द्वारा कोई ध्यान नही दिया गया।*


रवि शंकर धाभाई ने बताया कि हमें आशा और पूर्ण विश्वास है कि इस बाबत हमारे भोले भाले एवम शांति प्रिय समाज के गणमान्य व्यक्तियों एवम श्री देवनारायण जी के भक्तों द्वारा कोई धरना एवम आंदोलन की जरूरत नही पड़ेगी क्योंकि आपके मार्गदर्शन में राज्य सरकार द्वारा समय रहते ही पत्र एवम गुर्जर समाज की इस मांग का सकारात्मक जवाब भी भिजवाने की कृपया करें। 


Comments

Popular posts from this blog

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को बंपर सीटें

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे