द रियल सुपर वुमन अवार्ड- 2020 के रजिस्ट्रेशन शुरू, 70 से अधिक कैटेगरी में मिलेगा अवार्ड

द रियल सुपर वुमन अवार्ड- 2020 के रजिस्ट्रेशन शुरू, 70 से अधिक कैटेगरी में मिलेगा अवार्ड


जयपुर। राष्ट्र को सशक्त बनाने वाली सशक्त महिलाओं के लिए एफएसआईए द रियल सुपर वुमन अवार्ड - 2020 का आयोजन जल्द ही किया जायेगा जिसके रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। इस अवार्ड में कुल 70 से अधिक कैटेगरी में प्रत्येक सिटी में अवार्ड दिए जाएंगे।


फाउंडर एस्ट्रो राज अग्रवाल ने बताया कि द रियल सुपर वुमन अवार्ड - 2020 राष्ट्र को सशक्त बनाने वाली सशक्त महिलाओं के लिए भारत का सबसे बड़ा मंच है। इंडिया का बिगेस्ट प्लेटफार्म एफएसआईए है जहां पर रियल सुपर वुमन को अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इस अवार्ड में सभी प्रकार की कैटेगरीज शामिल हैं।


रियल सुपर वुमन अवार्ड्स 2020 में उन महिलाओं को सम्मानित किया जायेगा जो अपनी विशिष्ट पहचान खुद बनाते हैं और अब समाज उनके काम को सराहता है। एफएसआईए अपने दूसरे अवार्ड्स शो द रियल सुपर हीरोज अवार्ड्स 2020 पर भी काम कर रहा है। इस अवार्ड में पंजीकृत सदस्यों को सुरुचिपूर्ण निर्धारण के साथ ई-प्रमाण पत्र और हार्डकॉपी, व्यापार और पेशेवर अवसर, सोशल मीडिया और मीडिया माइलेज, दुनिया भर में उनके काम, पेशे और व्यवसाय की दृश्यता, उपहार वाउचर (कोटक, एचडीएफसी, मणिपाल ) और अधिक उपहार दिए जायेंगे।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

जानिए नहाने के साबुन का किस्मत कनेक्शन--पंडित दयानंद शास्त्री