देश के अन्नदाताओं को न्याय चाहिए भीख नही
देश के अन्नदाताओं को न्याय चाहिए भीख नही
-- केंद्र सरकार को किसान विरोधी बिल वापस लेना चाहिए
जयपुर 25 सितंबर । किसान बिल को लेकर चल रहा गतिरोध थमने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार को किसानों के भारत बंद को समर्थन देने गवर्मेंट हॉस्टल पर 2 घन्टे का उपवास रखकर बंद का समर्थन देने वाले किसान नेता और किसान पंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट के समर्थन में युवा नेता, सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक जैन बिट्टू भी पहुंचे।
अभिषेक जैन बिट्टू ने किसान बिल को लेकर कहा कि केंद्र सरकार सत्ता के अहंकार के चलते केंद्र की सरकार देश को तोड़ने का काम कर रही है, कानून की आड़ लेकर देश के किसानों को छलने का काम कर रही है। आज देश का किसान न्याय की आश में भटक रहा है, दर-दर की ठोकरे खा रहा है। भीख मांगने पर मजबूर हो रहा है उसे सरकार को देखना चाहिए समझना चाहिए।
केंद्र सरकार को देश के किसानों का सम्मान करना चाहिए और उनके सम्मान में किसान विरोधी बिल को वापस लेना चाहिए। देश का किसान आजादी से पूर्व भी इतना प्रताड़ित नही हुआ था जितना आज आजादी के बाद उन्हें होना पड़ रहा है। किसान हमारे अन्नदाता है हम सभी को अन्नदाता का सम्मान करना चाहिए अगर देश मे अन्नदाता ही नही रहेंगे तो देशवासियों को अन्न कोन देंगा।
Comments