दिग्गज बॉलीवुड सिंगर एस पी बाला सुब्रमण्यम का निधन 

दिग्गज बॉलीवुड सिंगर एस पी बाला सुब्रमण्यम का निधन           चेन्नई 25 सितंबर l बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम का शुक्रवार को 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें चेन्नई के एक अस्पताल में 5 अगस्त को भर्ती कराया गया था, जहां पर उनका 2 महीने से इलाज चल रहा था। एसपी बालासुब्रमण्यम के निधन की जानकारी मिलते ही सभी सेलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी है l


बता दें कि एसपी बालासुब्रमण्यम ने हिंदी फिल्मों की गायिकी में भी अपनी एक अलग पहचान स्थापित की थी। सलमान खान-भाग्यश्री स्टारर सुपरहिट फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में सलमान खान के सभी गाने एसपी बालासुब्रमण्यम ने गाए थे जो सुपरहिट साबित हुए थे। उसके बाद उन्होंने सलमान की कई फिल्मों के कई गानों में अपनी आवाज दी। इसके बाद उन्होंने हिंदी फिल्मों में विभिन्न सितारों के लिए अपनी आवाज दी।


माना जाता है कि एसपी बालासुब्रह्मण्यम ने अब तक कुल 16 भाषाओं में 40,000 से भी ज्यादा गाने गाये हैं और उन्हें चार भाषाओं – तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और हिंदी गानों के लिए 6 बार सर्वश्रेष्ठ गायक के तौर पर राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जा चुका है. उन्हें भारत सरकार की ओर से 2001 में पद्मश्री और 2011 में पद्मभूषण पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है |


सलमान खान ने मांगी थी दुआ


सलमान खान ने गुरुवार को ही ट्वीट किया था, ‘बालासुब्रमण्यम सर, मेरी दिल से यह दुआ है कि आप जल्द ठीक हो जाएं और मैं आपके हर गाने के लिए आभार व्यक्त करता हूं जो आपने मेरे लिए गाए हैं जिससे आपने अपने दिल दीवाना हीरो प्रेम को खास बनाया। मैं आपसे प्यार करता हूं।’


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे