एक ही परिवार के चार सदस्य आथिर्क तंगी की भेंट चढे
एक ही परिवार के चार सदस्य आथिर्क तंगी की भेंट चढे
ब्याज माफिया की करतूतों का नतीजा
जयपुर 19 सितम्बर। प्रदेश की राजधानी जयपुर में एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने सामूहिक आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. यह घटना कानोता थाना इलाके के जामडोली की की बताई जा रही है।. माता-पिता और दो बच्चों ने सामूहिक आत्महत्या की है।सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। एफ एस एल टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।
सुसाइड करने वालों में ममता सोनी, भरत सोनी, अजित और यशवंत सोनी शामिल है। इन सभी ने फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। आत्महत्या करने की वजह कर्जे और आर्थिक तंगी बताई जा रही है। एडिशनल एसपी मनोज चौधरी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दी कि राधिका विहार निवासी भरत सोनी उनकी पत्नी ममता सोनी बेटे अजीत सोनी(23) और यशवंत सोनी(20) फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है।
उन्होंने बताया कि परिवार ज्वेलरी का काम करता था। परिवार ने किसी से ब्याज पर पैसे ले रखे थे। जिसके कारण ब्याज माफिया इन को प्रताड़ित कर रहा था। जिसके कारण परिवार ने परेशान होकर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने जांच के लिए कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है। मौके पर स्थानीय लेागों व परिजनों ने बताया कि ब्याज को लेकर कुछ लोग रात कोघर पर आए थे उनसे लेनदेन को लेकर कुछ कहासुनी हुई थी।
Comments