हर अच्छे कानून का विरोध करना कांग्रेस की फितरत- सांसद दीयाकुमारी

हर अच्छे कानून का विरोध करना कांग्रेस की फितरत-


सांसद दीयाकुमारी



जयपुर, 29 सितंबर। कांग्रेस पर जनता को बरगलाने का आरोप लगाते हुए सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि मानसून सत्र में मोदी सरकार द्वारा पारित किए गया कृषि बिल, देश के किसानों का भाग्य बदल देगा। आत्म निर्भर भारत बनाने से पहले हमें किसानों को आत्मनिर्भर बनाना होगा और इसी सोच को साकार रूप देने के लिए मोदी सरकार ने नया कृषि विधेयक संसद में पेश किया था। 


दोपहर वीसी के माध्यम से क्षेत्र के प्रमुख जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए सांसद दीयाकुमारी ने कृषि बिल के लाभ हानि बताते हुए कहा कि जो किसानों की मेहनत को बट्टा लगाने वाले लोग हैं, जो दलाली खाने वाले लोग हैं उन्हें जरूर हानि है, क्योंकि अब बिचौलियों की भूमिका समाप्त हो जाएगी। किसान स्वयं अपना माल अपनी पूरी स्वतंत्रता के साथ पूरी कीमत पर बेच सकेगें और न्यूनतम खरीद मूल्य में किसी तरह का परिवर्तन नहीं होगा पूर्व की भांति लागू रहेगी।



सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि हर एक अच्छे कानून का विरोध करना कांग्रेस की फितरत है। कांग्रेस देश और किसानों का भला नहीं स्वयं का भला देखती है और यही कारण है वो सीमित होती जा रही है। नए कृषि कानून के तहत किसान अपनी फसल का सौदा पहले भी कर सकता है, जमीन को गिरवी रखने की कोई आवश्यकता नहीं होगी। नए कृषि कानून को मंडल और बूथ के अलावा चौपाल स्तर तक ले जाकर इसकी अच्छाइयों को आम जनता और किसानों को बताया जाएगा।


वीसी में जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित, जिला कार्यकारणी सदस्य, जनप्रतिनिधि, मण्डल अध्यक्ष, पूर्व जनप्रतिनिधि और पूर्व पदाधिकारी भी उपस्थित थे।


===========================


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा