जयपुर के ईशान हर्ष की दो शार्ट फ़िल्म्स सिंगापुर में चयनित
जयपुर के ईशान हर्ष की दो शार्ट फ़िल्म्स सिंगापुर में चयनित
जयपुर 25 सितंबर l जयपुर के एमिटी यूनिवर्सिटी के पहले वर्ष के छात्र ईशान हर्ष की 2 शार्ट फ़िल्मे "जयपुर मेरा शहर " और " जयपुर एक्टिविस्ट्स" सिंगापुर में आयोजित क्रिएटर इन क्राइसिस में चयनित हुई है । इस कार्यक्रम का आयोजन वर्तमान मे चल रहे मुश्किल समय में क्रिएटर्स की क्रिएटिविटी को प्रमोट करने के लिए किया जा रहा है ।
ईशान की दोनों शार्ट फ़िल्म्स फ़िल्म & टेलीविज़न इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया (एफ़टीआईआई ) पुणे की दिशा निर्देशों में बनी है। ईशान की शार्ट फ़िल्मे अब तक दुनिया भर के 9 से ज़्यादा फ़िल्म फेस्टिवलों में चयनित हो चुकी है और कई अवार्ड्स से सम्मानित हो चुकी है । ईशान पिछले 2 वर्षों से कनाडा के रील युथ फ़िल्म फेस्टिवल के जूरी मेम्बर भी है ।
Comments