कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर दिया ज्ञापन

कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर दिया ज्ञापन



चौमूं 8 सितंबर । भाजपा के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता व विधायक रामलाल शर्मा की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ता उपखंड कार्यालय पहुंचे। जहां एसडीएम अभिषेक सुराना को विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया। भाजपा ने किसानों की बेहाली, टिड्डियों के हो रहे हमले, पेट्रोल-डीजल पर लगाए गए वैट और सेस, बिजली की बढ़ी दरों में हुई अनावश्यक बढ़ोत्तरी, युवाओ की बेहाली, कोरोना कुप्रन्धन, बढ़ते अपराध व अन्य मसलो को लेकर ज्ञापन दिया गया है। भाजपा के मुख्य प्रवक्ता व विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान सरकार जिन वादों के साथ सत्ता में आई थी, उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया। जनता द्वारा लड़ी जा रही कोरोना की लड़ाई में भी सरकार ने बिजली के बिलों में वृद्धि कर दी। कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज राजस्थान में नहीं है। सोमवार को जयपुर में पेट्रोल पंप संचालक की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई व बीकानेर में भी असामाजिक तत्वों द्वारा पुलिस के बैरिकेड तोड़कर कानून व्यवस्था को धता बताते हुए गाड़ी लेकर भाग गए। विधायक शर्मा ने कहा कि राजस्थान में कानून का राज नहीं है, अराजकता का राज है। बेरोजगारी भत्तों व छात्रवृत्ति को लेकर किये गए वादों पर भी सरकार खरी नहीं उतरी है। विधायक शर्मा ने कहा कि राजस्थान सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है। ज्ञापन देने वालों में निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना कुमावत, जिला उपाध्यक्ष बजरंग लाल सोनी, नगर मंडल अध्यक्ष गजानंद कुमावत, कालाडेरा मंडल अध्यक्ष बनवारी शर्मा, गोविंदगढ़ मंडल अध्यक्ष साधु राम गुर्जर, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्रीराम शर्मा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष आशीष दुसाद, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष कालूराम जाट, पूर्व प्रधान महेश मीणा, महामंत्री महेश सेरावत, संदीप शर्मा, पूर्व सरपंच बलवीर शर्मा, जिला मंत्री मुकेश बाड़ीगर, दुलाराम यादव, रिछपाल कुमावत, गुलाब लाम्बा, मोहन यादव सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

जानिए नहाने के साबुन का किस्मत कनेक्शन--पंडित दयानंद शास्त्री

बजट मेँ कर्मचारियों की उपेक्षा से कर्मचारी वर्ग मेँ घोर निराशा

जानिए छिपकली से जुड़े शगुन-अपशगुन को