केंद्रीय मंत्री के प्रयासों से बाड़मेर को मिली हावड़ा के लिए नई रेल सेवा

केंद्रीय मंत्री के प्रयासों से बाड़मेर को मिली हावड़ा के लिए नई रेलसेवा



दिल्ली/जयपुर। लंबे समय से चल रही रेल सेवाओं की मांग को देखते हुए स्थानीय सांसद एवं केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने जिले में बाड़मेर से दिल्ली होते हुए हावड़ा और हावड़ा से बाड़मेर के लिए एक नई रेल सेवा शुरू करवाने के आदेश करवाए हैं। बुधवार को रेल मंत्रालय की ओर से इसको लेकर पत्र जारी किया गया।


 


केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने भरोसा दिलाया है कि नई रेल सेवा से दिल्ली होते हुए हावड़ा तक की यात्रा करने वाले जिलेवासियों एवं अन्य यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने जिलेवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आमजन के स्नेह एवं आशीर्वाद से सांसद चुने जाने एवं केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के तुरंत बाद से ही मैंने इसको लेकर प्रयास करने शुरू कर दिए थे। कई बार इसको लेकर रेलमंत्री से पत्रव्यवहार भी हुआ और व्यक्तिगत मुलाकात में भी क्षेत्रवासियों की इस नई रेलसेवा की मांग को लेकर मजबूती से अपनी बात रखी। 



कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि रेल मंत्रालय की ओर से जारी किए गए इस आदेश में एक विशेष ट्रेन बाड़मेर से दिल्ली होते हुए हावड़ा और हावड़ा से बाड़मेर के लिए सप्ताह में दो दिन चलाने का हवाला दिया गया है। ऐसे में इस नई ट्रेन के शुरू होने से जिलेवासियों एवं अन्य यात्रियों को सप्ताह में दो दिन के लिए यह लम्बे रूट की नई रेल सेवा मिल सकेगी। जिलेवासियों की इस बड़ी मांग को पूरा होने पर उनकी ओर से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और रेलमंत्री पीयूष गोयल का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ।


 


केंद्रीय मंत्री जुटे हैं जिले की मांग पूरी करने के प्रयासों में : केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि जिले की इस मांग को पूरा करने के लिए कई बार रेलमंत्री एवं रेल राज्यमंत्री से मुलाकात की तथा पत्र लिखकर अवगत कराया। श्री कैलाश चौधरी ने कहा कि अब आगे के लिए अन्य महत्वपूर्ण स्थानों के लिए नई रेलसेवाएं शुरू कराने के साथ विकास कार्यों के लिए भी प्रयासरत रहूंगा।



खाटूश्याम मंदिर समिति ने किया स्वागत : वहीं बुधवार को ही श्री खाटूश्याम जी मंदिर कमेटी की ओर से केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी को बाबा की पोशाक स्वरुप दुप्पटा और प्रसाद भेंट करके उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गई। श्री कैलाश चौधरी ने मंदिर कमेटी का आभार व्यक्त करते हुए श्री खाटूश्यामजी बाबा से देश-प्रदेश में खुशहाली की प्रार्थना की।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे