'किसान रेल' लाएगी जीवन में समग्र खुशहाली : कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी

'किसान रेल' लाएगी  जीवन में समग्र खुशहाली - कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी



दिल्ली/जयपुर  9 सितंबर। भारतीय रेलवे और कृषि मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को देश की दूसरी एवं दक्षिण भारत की पहली 'किसान रेल' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रेल आंध्रप्रदेश के अनंतपुर से नई दिल्ली के बीच चलेगी। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी, कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी व परषोत्तम रूपाला तथा रेल राज्यमंत्री सुरेश अँगड़ी सहित कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।


 


इस किसान रेल के शुभारंभ के बाद केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि इससे आंध्र प्रदेश सहित रूट में आने वाले अन्य राज्यों एवं शहरों के किसानों को भी काफी फायदा होगा। उनके उत्पाद सीधे दिल्ली के बाजारों तक पहुंच सकेंगे और उन्हें अपने उत्पाद की अच्छी कीमत मिल सकेगी। इस ट्रेन के चलने से किसानों के साथ व्यापारियों को भी फायदा होगा। वो जल्द से जल्द अपना माल दिल्ली के बाजारों तक पहुंचा सकेंगे। कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि किसान रेल के लिए भारत सरकार एक तरफ जहां किसानों की उपज को नए बाजारों तक पहुंचा कर उनकी आय बढ़ाने का प्रयास कर रही है वहीं सरकार का प्रयास है कि देशभर में फल और सब्जियां पहुंचाने का एक नेटवर्क तैयार किया जाए ताकि देश के किसी भी हिस्से में इनकी कमी होने से रेट काफी तेजी से न बढ़ें।


 


किसान रेल से सुविधा बढ़ेगी, किराया कम होगा : केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने बताया कि रोड की तुलना में किसान रेल के जरिए सामान भेजने पर नुकसान कम से कम होता है। ट्रेन के वैगेन में सामान को बेहद सावधानी से रखा जाता है। वहीं दूसरी तरफ सड़क से सामान भेजे जाने की तुलना में इस ट्रेन के जरिए सामान भेजने में कम किराए में सामान जल्दी पहुंच जाता है। मोदी सरकार के पिछले छह साल के कार्यकाल में सड़क, बिजली, फ्रीजर जैसी बुनियादी सुविधाओं के देशव्यापी विस्तार ने फलों तथा सब्जियों की खेती के लिए सुनहरा मौका दिया है। 


 


जल्दी खराब होने वाली कृषि उपजों के लिए खुलेंगे कोल्ड स्टोरेज : कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि किसान रेलों की शुरुआत से जल्दी खराब होने वाली कृषि उपजों के लिए वातानुकूलित संग्रह केंद्र खुलेंगे जहां इनकी लोडिंग-अनलोडिंग होगी। इससे न केवल किसानों की परिवहन समस्या दूर होगी, बल्कि भारतीय कृषि उत्पाद विश्व में अपनी धाक जमा सकेंगे। चौधरी के मुताबिक किसान रेल गांवों के साथ-साथ शहरों के लिए भी खुशहाली लाने वाली साबित होगी।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा