महामारी को देखते हुए  व्यवस्था सुनिश्चित करें - मुख्य चुनाव आयुक्त 

महामारी को देखते हुए  व्यवस्था सुनिश्चित करें - मुख्य चुनाव आयुक्त 



 जयपुर, 2 सितम्बर। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा कोविड.19 महामारी को ध्यान में रखते हुए निर्वाचनों के संचालन के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। सुनील अरोड़ा, मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा राज्य में निर्वाचन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी उक्त दिशा.- निर्देश की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए निर्देशित किया कि सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को इनसे अवगत कराया जाये एवं अभी से ही महामारी को ध्यान में रखते हुए सभी प्रकार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।


 अरोड़ा ने बताया कि मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम एवं इससे पूर्व जो भी कार्यवाही अभी तक परम्परागत तरीके से की जाती थी, उसमे भी आमूल-चूल परिवर्तन किया जाना चाहिये। आम नागरिकों को अधिक से अधिक आॅनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत करने हेतु जागरूक किया जाए। इसी प्रकार से चुनाव मशीनरी को भी अधिकांश कार्य आॅनलाइन करने हेतु प्रशिक्षित किया जाए।


मुख्य चुनाव आयुक्त ने 80 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकजनों एवं विशेष योग्यजनों को भविष्य में पोस्टल बैलेट के माध्यम से वोट डालने हेतु आयोग द्वारा प्रदान की गई सुविधा के बारे में बताया ताकि मतदान केन्द्र पर गये बिना मतदान किया जा सके।


मुख्य चुनाव आयुक्त ने निर्देश दिए कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम इस प्रकार से आयोजित किया जाये कि समस्त वर्गो के लोगों तक इसका संदेश पहुंच सके। खास तौर पर वृ़द्ध, विशेष योग्यजन, महिलायें, युवा और आदिवासी मतदाता पर ध्यान केन्द्रित किया जाये। जयपुर में भारत निर्वाचन आयोग का पहला क्षेत्रीय मतदान जागरूकता केन्द्र स्थापित किया जायेगा। इस बाबत राजस्थान सरकार ने इंदिरा गांधी नगर में 3385 वर्ग मीटर भूमि निःशुल्क आवंटित की है। इस केन्द्र के निर्माण का व्यय भारत निर्वाचन आयोग द्वारा किया जायेगा। क्षेत्रीय स्वीप कार्यालय राजस्थान राज्य के साथ.साथ हरियाणाए पंजाब एवं मध्य प्रदेष राज्य में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का संचालन करेगा। उन्होंने निर्देश दिए कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों में सभी मीडिया प्लेटफार्म का अनुकूलतम उपयोग कर आम नागरिकों को जागरूक किया जाए। इसी प्रकार से निर्वाचन संबंधी बैठकों का विभिन्न स्तरों पर आयोेजन किया जाता है। उनका भी आयोजन वेबीनाॅर एवं वीसी के माध्यम से किया जाकर प्रशिक्षण सत्रों में भी इसी प्रकार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि लोगों का भौतिक रूप से सम्पर्क न्यूनतम हो। 


मुख्य चुनाव आयुक्त ने महामारी के दौरान भी राज्य में निरन्तर अद्यतन प्रक्रिया में मतदाताओं द्वारा आॅनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने हेतु विभाग द्वारा चलाए गए जागरूकता अभियान की प्रशंसा की तथा उन्होंने इसे आगे विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम में जारी करने हेतु निर्देश दिए हैं। स्कूल, काॅलेज एवं कम्यूनिटी स्तर पर ELC s के गठन के कार्य की भी सराहना की तथा इसके माध्यम से स्वीप गतिविधियाॅ आयोजित करने के निर्देश दिए।


इस बैठक में  प्रवीण गुप्ता, मुख्य निर्वाचन अधिकारी,  आशीष कुन्द्रा, उप मुख्य निर्वाचन आयुक्त, कृष्ण कुणाल, अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी,  अन्तर सिंह नेहरा जिला कलक्टर जयपुर,  अजय कुमार वर्माए अवर सचिव, भारत निर्वाचन आयोग, डाॅ0 रेखा गुप्ता, एवं रचना सिंह, सलाहकार, भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग के समस्त अधिकारीगण उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे