निर्भया स्क्वाड ने शिक्षकों का सम्मान कर मनाया शिक्षक दिवस

 


 निर्भया स्क्वाड ने शिक्षकों का सम्मान कर मनाया शिक्षक दिवस



जयपुर 5 सितम्बर। पुलिस कमिश्नरेट जयपुर की ओर से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये चलाये जा रहे जागरुकता अभियान के तहत निर्भया स्कवाड ने राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने वाले, सुंदर एवं सभ्य समाज का निर्माण करने वाले, देश के नोनिहालों के व्यक्तित्व का निर्माण करने वाले शिल्पकार शिक्षकों को ग्रीटिंग कार्ड देकर शिक्षक दिवस पर सम्मानित किया गया।


एडिशनल डीसीपी सुनीता मीना के नेतृत्व मे निर्भया स्क्वाड महिला पुलिस टीम ने अपनी अपनी बीट के क्षेत्र में स्कूल-स्कूल जाकर शिक्षको को ग्रीटिंग कार्ड देकर शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दीं।। 


सुनीता मीना ने कहा कि शिक्षा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए आवश्यक है।इससे ही चरित्र का निर्माण होता है। शिक्षकों की कर्म निष्ठा व शिक्षा दान के कारण ही छात्र अपने जीवन में सफलता के नए सोपान छूते हैं।


 शिक्षको का हौसला बढ़ाने के उददेश्य से निर्भया टीम ने जयपुर शहर के कई स्कूलों में जाकर शिक्षकों को सम्मानित किया। इसके अलावा महिला शिक्षको को महिला समानता के अधिकारो व महिला हैल्प लाइन के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर शिक्षकों ने भी निर्भया टीम का आभार जताया। 


 


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा