फिल्म के पोस्टर विमोचन पर पुलिस ने  सबको खदेड़ा 

*सभी ने जमकर उड़ाई सरकारी नियमों की धज्जियां*


 


*पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर देशभर में सात दिन के राष्ट्रीय शोक की अवेहलना*



*प्रोग्राम में नहीं दिखा चेहरे पर मास्क और सोशल डिस्टेंस की भी अनदेखी*


फिल्म के पोस्टर विमोचन पर पुलिस ने  सबको खदेड़ा 


जयपुर 1सितम्बर । एक ओर जहां पूरे देशभर के कोने-कोने में रह रहे लोग कोरोना महामारी से बचने के लिए जूझते नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर गुलाबी नगरी में गोपालपुरा बाईपास स्थित होटल ग्रैंड सफारी में मंगलवार को एक नई मूवी के सभी स्टारकास्ट एक साथ इकठ्ठे होकर मूवी का पोस्टर लांच करते दिखाई दिए। इतना ही नहीं इस कार्यक्रम के दौरान मौजूद कलाकारों में से किसी ने भी मास्क तक नहीं लगा रखा था। और तो और ये प्रोग्राम इतने बड़े स्तर पर तब आयोजित किया गया जब सोमवार को देश के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर पूरे देशभर में सात दिन का राष्ट्रीय शोक है और राजस्थान सरकार ने भी मंगलवार को एक दिन का राजकीय अवकाश घोषित कर रखा था। इतने नियम कायदों के बाद भी आखिरकार आयोजकों ने सभी सरकारी नियमों को धत्ता बताते हुए इतना बड़ा प्रोग्राम आयोजित कर सभी तरह के नियमों की जबरदस्त धज्जियां उड़ाई है। कार्यक्रम में आयोजकों द्वारा की गयी बदइंतजामी पर पी सी आर में आई  पुलिस ने होटल में  घुसकर डन्डे के बल पर सबको खदेड़ा। 


अब सवाल ये उठता है कि आखिरकार आयोजकों को किसके जरिये इस इवेंट को आयोजित करने की अनुमति दी गई। क्या होटल के ऑनर को इतना अधिकार है कि वह सभी सरकारी नियमों को ताक पर रखते हुए किसी भी आयोजक को ऐसे प्रोग्राम आयोजित करने की अनुमति दे सकता है ? क्या संबंधित थाना पुलिस को भी कानोकान खबर नहीं थी कि उनके थाना क्षेत्र में स्थित एक होटल में इतना बड़ा इवेंट


आयोजित किया जा रहा है।


गौरतलब है कि गैंगवार पर बनने जा रही हिंदी फिल्म


'तिलक ऑफ हिंदुस्तान' का पोस्टर जारी किया गया, जिसकी शूटिंग जयपुर सहित राजस्थान के कई इलाकों में की जाएगी।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे