पुलिस अधिकारियों ने सराही उपनिरीक्षक सुन्दर लाल की पुस्तक सन 2020 :एक पहेली
खाकी द्वारा लिखित पुस्तक में कोविड-19 घटनाओं का मार्मिक वर्णन जयपुुर 25 सितंबर l जयपुर पुलिस आयुक्तालय के प्रताप नगर थाने में तैनात सुन्दरलाल उपनिरीक्षक द्वारा लिखित पुस्तक सन 2020ः एक पहेली यह पुस्तक सुन्दरलाल उपनिरीक्षक ने करीब पांच माह तक कोविड डेडिकेटेड अस्पताल आरयूएचएस जयपुर में ड्यूटी के दौरान लिखी। सन 2020ः एक पहेली पुस्तक में घटित घटनाओं, कोविड माहामारी व इससे उत्पन्न परेशानियों, मजदूरों का पलायन, कोविड मरीजों की मृत्यु का मार्मिक वर्णन तथा राजनैतिक घटनाओं का कविता के माध्यम से वर्णन किया है।
यह पुस्तक कोरोना वारियर्स व कोरोना मरीजों को पूर्णतः समर्पित है। इसमें पुलिस द्वारा कोरोना काल में किये गये मानवीय कार्य व कोरोना जागरुकता संदेश का उल्लेख है। पुस्तक में चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को जिंदा भगवान माना है । लेखक ने खाकी को जीवन की शान बताया है । पुलिस उपनिरीक्षक सुंदर लाल ने शुक्रवार को कमिश्नरेट में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम अजयपाल लाम्बा एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय राहुल प्रकाश को इस पुस्तक की प्रति भेंट की। उन्होंने सुंदर लाल को कोरोना वॉरियर्स को समर्पित इस पुस्तक के लेखन के लिए प्रशंसा की और शुभकामनाएं दीं।
Comments